संवैधानिक मर्यादा को ताक पर रखकर कार्यालय में फोन पर गेम खेलते सचिव , भाड़ में जाए किसान

0
800

नागल। कस्बे की बहुउद्देश्यीय किसान सेवा सहकारी समिति लिमिटेड नागल के सचिव भीमप्रकाश अपने कार्यालय में संवैधानिक मर्यादाओं को ताक पर रखकर रिवाल्विंग चैयर पर बैठकर मेज पर पैर रखते हुए आराम से मोबाइल फोन पर गेम खेलने में मस्त हैं,, यदि कोई किसान समिति पर खाद ,डाई आदि के बारे में पुछताछ करता है तो उसके साथ दुर्व्यवहार पर उतारू हो जाते हैं।इस प्रकार की घटना गांव फतेहपुर कला के मास्टर अमरीश कुमार एवं कुतुबपुर निवासी किसान सागर के साथ इस प्रकार की घटनाएं घटित हो चुकी हैं, इसके बारे में समिति पर अन्य कर्मचारियों ने बीच-बचाव कर किसानों को शांत किया था। वीडियो मैं साफ नजर आ रहा है कि समिति के सचिव किस प्रकार अपने कर्तव्य का पालन कर रहे हैं ।जिलाधिकारी एवं सहकारिता विभाग के ए आर मामले का संज्ञान लेकर उचित कार्यवाही करें जिससे कि इस प्रकार की घटनाओं की पुनरावृत्ति ना हो सके।

रिर्पोट :- नागल से सुनील चौधरी के साथ सिद्धार्थ भारद्वाज।