सागर गिरी आश्रम पर भी कब्जे का प्रयास किया है, डीजीपी से की गई थी शिकायत
देहरादून। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं सागर गिरी आश्रम ट्रस्ट तेग बहादुर रोड के अध्यक्ष विनय गोयल ने प्रैस विज्ञप्ति जारी कर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा एवं उत्तराखंड शासन से हरिओम आश्रम कड़वा पानी की संदिग्ध गतिविधियों, उनके द्वारा क ब्जाई गयी सरकारी भूमि पर अवैध रूप से गौसेवा के नाम पर ली जा रही लाखों की सहायता पर अविलंब रोक लगाए जाने की मांग की है। उन्होने कहा कि इस आश्रम के चित्र में दिखाई दे रहे कर्ता धर्ता भगवा वेश धारी गृहस्थ लोग हैं तथा गौसेवा के नाम पर समाज की भावनाओं का दोहन कर व्यापार कर रहे हैं तथा गौसेवा के नाम पर मिल रही दान और सहायता का निजी हित में प्रयोग कर रहे हैं। इन्होने सागर गिरी आश्रम पर भी कब्जे का प्रयास किया है जिसकी शिकायत पुलिस महानिदेशक महोदय से की गयी है जिसमें इनके विरूद्ध उच्च स्तरीय जांच गतिमान है। अतः इनके वर्तमान/अतीत तथा आचरण एवं सरकारी भूमि पर अवैध कब्जों एवं अन्य संदिग्ध गतिविधियों की जांच शीघ्र पूर्ण की जाने और तब तक किसी भी सरकारी सहायता पर रोक लगाने की मांग की है।