देहरादून। नगर निगम की टीम ने शुक्रवार को अमन विहार, डुंगाल गांव समेत विभिन्न इलाकों में अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की। साथ ही दोबारा अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की चेतावनी दी।
कर एवं राजस्व अधीक्षक भूमि विनय प्रताप सिंह ने बताया कि अमन विहार में नाले की जमीन पर कुछ लोगों ने पुश्ते का निर्माण करवाया था। जिसे जेसीबी से ध्वस्त किया गया। इसके अलावा डुंगाल गांव में नदी किनारे टिन शेड डालकर तीन दुकानें बनाने को लेकर निगम को शिकायत मिली थी। नागलहटनाला में निगम की जमीन पर पांच अवैध झोंपड़ियां बनाई गई थी। जिन्हें निगम की टीम ने पूरी तरह ध्वस्त कर दिया। इसके बाद कैनाल रोड पर सड़क किनारे डंप की गई निर्माण सामग्री को हटवाया गया। कर एवं राजस्व अधीक्षक भूमि विनय प्रताप सिंह ने बताया कि अतिक्रमण के खिलाफ आगे भी नगर निगम की टीम कार्रवाई जारी रखेगी।