दहेज हत्या के आरोपी पति को दून पुलिस ने किया गिरफ्तार चार वर्ष पूर्व विवाह, दहेज की मांग ने ली विवाहिता की जान
महिला अपराधों के प्रति संवेदनशील दून पुलिस की सख्त कार्रवाई
देहरादून, 22 जनवरी 2026। महिला अपराधों के प्रति संवेदनशीलता दिखाते हुए दून पुलिस ने दहेज हत्या के एक गंभीर मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है। मामला थाना रायपुर क्षेत्र से संबंधित है, जहां चार वर्ष पूर्व विवाहिता की शादी के बाद से ही दहेज को लेकर प्रताड़ना का सिलसिला चल रहा था, जो अंततः उसकी मौत का कारण बना।
प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनांक 13 जनवरी 2026 को वादिनी श्रीमती बोस पत्नी श्री लालमन, निवासी बलरामपुर (उत्तर प्रदेश) द्वारा थाना रायपुर में एक लिखित तहरीर दी गई। तहरीर में बताया गया कि उनकी पुत्री हेमा का विवाह लगभग चार वर्ष पूर्व संदीप कुमार के साथ हुआ था। विवाह के बाद से ही ससुराल पक्ष द्वारा दहेज की मांग को लेकर हेमा के साथ लगातार मारपीट एवं गाली-गलौच की जाती रही।
वादिनी के अनुसार दिनांक 30 दिसंबर 2025 को दहेज की मांग को लेकर हेमा के ससुराल पक्ष द्वारा उसकी पुत्री की मृत्यु कारित कर दी गई। तहरीर के आधार पर थाना रायपुर पर अभियुक्तगणों के विरुद्ध धारा 80(2) बीएनएस 2023 के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया।
प्रकरण की गंभीरता एवं संवेदनशीलता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून श्री अजय सिंह द्वारा अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु संबंधित पुलिस टीम को सख्त निर्देश दिए गए। निर्देशों के क्रम में गठित पुलिस टीम द्वारा दिनांक 21 जनवरी 2026 को मुख्य आरोपी संदीप कुमार को रायपुर क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण:
संदीप कुमार पुत्र वरदान
निवासी – सिविल लाइन, जिला बलरामपुर, उत्तर प्रदेश
हाल निवासी – विवेक विहार, लेन नं. 07, बालावाला, देहरादून, उत्तराखंड
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम:
उ0नि0 सुनील नेगी,का0 किशन पाल,का0 राजेश रावत
दून पुलिस द्वारा की गई इस कार्रवाई से यह स्पष्ट संदेश गया है कि महिला अपराधों, विशेषकर दहेज हत्या जैसे जघन्य अपराधों के प्रति पुलिस पूरी गंभीरता और संवेदनशीलता के साथ कार्य कर रही है तथा दोषियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।
