उत्तराखण्डराष्ट्रीयविशेष समाचार

मेघालय को जियोस्पेशियल तकनीक, डिजिटल गवर्नेंस और जनसेवा के लिए तीन राष्ट्रीय पुरस्कार

शहरी विकास, नागरिक सेवाओं और सार्वजनिक स्वास्थ्य में उत्कृष्ट प्रदर्शन पर मिला सम्मान

6वें डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन समिट एवं अवॉर्ड्स में मेघालय की बड़ी उपलब्धि

देहरादून 21 जनवरी, 2026 । नई दिल्ली में आयोजित 6वें डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन समिट एवं अवॉर्ड्स में मेघालय राज्य को जियोस्पेशियल तकनीक, डिजिटल गवर्नेंस और जनसेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए तीन प्रतिष्ठित राष्ट्रीय पुरस्कारों से सम्मानित किया गया। यह सम्मान माननीय मुख्यमंत्री श्री कॉनराड के. संगमा के नेतृत्व में राज्य सरकार द्वारा शुरू की गई नवाचारपूर्ण और तकनीक आधारित पहलों की सफलता को दर्शाता है।
मेघालय ने शहरी विकास, आधारभूत ढांचे की योजना, नागरिक सेवाओं की प्रभावी डिलीवरी और स्वास्थ्य सेवाओं में तकनीक के सशक्त उपयोग के माध्यम से समावेशी, पारदर्शी और डेटा-आधारित शासन की अपनी प्रतिबद्धता को एक बार फिर सिद्ध किया है।
मेघालय ONE को मिला राष्ट्रीय सम्मान
योजना, निवेश प्रोत्साहन एवं सतत विकास विभाग के अंतर्गत संचालित मेघालय ONE को “डिजिटल तकनीक के अभिनव उपयोग के माध्यम से जनसेवा में सुधार” श्रेणी में पुरस्कार प्रदान किया गया।
मेघालय ONE एक एकीकृत डिजिटल प्लेटफॉर्म है, जिसके माध्यम से नागरिक सरकारी योजनाओं की जानकारी, सेवाओं का लाभ और शिकायतों का समाधान एक ही प्लेटफॉर्म पर प्राप्त कर सकते हैं। यह सुविधा वेब पोर्टल, भौतिक सेवा केंद्रों और गांवों में तैनात डेटा वॉलंटियर्स (Village Data Volunteers) के जरिए उपलब्ध कराई जा रही है।
GIS और UAV सेंटर को अवॉर्ड ऑफ एक्सीलेंस
मेघालय बेसिन डेवलपमेंट अथॉरिटी (MBDA) और योजना विभाग के अंतर्गत कार्यरत मेघालय स्टेट GIS और UAV सेंटर को “परिवहन, शहरी विकास एवं अन्य परियोजनाओं में जियोस्पेशियल तकनीक के उत्कृष्ट उपयोग” की श्रेणी में सम्मानित किया गया।
इस पहल को इसके प्रमुख प्लेटफॉर्म मेघालय स्टेट जियो पोर्टल (मेघालय स्टेट जियोहब) के लिए अवॉर्ड ऑफ एक्सीलेंस प्रदान किया गया। यह एआई-संचालित प्लेटफॉर्म निर्णय प्रक्रिया को बेहतर बनाने के साथ-साथ रियल-टाइम डेटा के माध्यम से वनों की कटाई, मौसम पूर्वानुमान और जल प्रबंधन जैसे महत्वपूर्ण रुझानों की निगरानी करता है।
डिजिटल स्वास्थ्य सेवाओं में NHM को बड़ी उपलब्धि
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM), स्वास्थ्य विभाग, मेघालय सरकार को “अभिनव डिजिटल स्वास्थ्य सेवाएं और सार्वजनिक स्वास्थ्य डेटा एनालिटिक्स” श्रेणी में सम्मानित किया गया।
NHM को इसकी डिजिटल पहल MOTHER ऐप के लिए अवॉर्ड ऑफ एक्सीलेंस प्रदान किया गया। वर्ष 2020 से 2025 के बीच राज्य में मातृ मृत्यु दर में लगभग 60 प्रतिशत और शिशु मृत्यु दर (IMR) में 34 प्रतिशत की उल्लेखनीय कमी दर्ज की गई है। यह सफलता दर्शाती है कि रियल-टाइम डेटा किस प्रकार स्वास्थ्य प्रणाली में समय पर हस्तक्षेप और जवाबदेही सुनिश्चित करता है।
Governance Now द्वारा आयोजन
इस पुरस्कार समारोह का आयोजन Governance Now द्वारा किया गया, जो सार्वजनिक नीति और शासन से जुड़े मुद्दों पर केंद्रित एक प्रतिष्ठित राष्ट्रीय प्रकाशन है।
इन तीनों राष्ट्रीय पुरस्कारों के माध्यम से मेघालय ने यह साबित किया है कि आधुनिक तकनीक और नवाचार के जरिए शासन व्यवस्था को अधिक पारदर्शी, प्रभावी और जनोन्मुखी बनाया जा सकता है।

Related Articles

Back to top button