उत्तराखण्डकानून व्यवस्था

एसएसपी आयुष अग्रवाल की अध्यक्षता में टिहरी पुलिस की मासिक अपराध गोष्ठी आयोजित

टिहरी, 15 जनवरी । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक टिहरी गढ़वाल आयुष अग्रवाल ने पुलिस लाइन चंबा में मासिक अपराध गोष्ठी का आयोजन किया। गोष्ठी में जनपद के समस्त थाना प्रभारियों एवं शाखा प्रभारियों की उपस्थिति में पुलिस कार्यप्रणाली की व्यापक समीक्षा की गई। इस दौरान कार्मिकों की समस्याओं को गंभीरतापूर्वक सुना गया तथा उनके त्वरित एवं प्रभावी समाधान के लिए आवश्यक निर्देश जारी किए गए।
गोष्ठी के दौरान जनपद में घटित अपराधों, लंबित विवेचनाओं, कानून-व्यवस्था की स्थिति एवं आगामी त्योहारों को ध्यान में रखते हुए की जा रही तैयारियों की विस्तृत समीक्षा की गई।
इस अवसर पर एसएसपी द्वारा उत्कृष्ट, निष्ठावान एवं सराहनीय कार्य करने वाले 17 पुलिस कार्मिकों को “Employee of the Month” घोषित करते हुए उन्हें नगद पारितोषिक एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस पहल से पुलिस कर्मियों का मनोबल बढ़ा और उन्हें अपने कर्तव्यों के प्रति और अधिक प्रेरणा मिली।
अपराध गोष्ठी में जारी प्रमुख दिशा-निर्देश
🔹 सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में यातायात प्रबंधन, भीड़ नियंत्रण एवं पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती सुनिश्चित करने के निर्देश।
🔹 चोरियों पर प्रभावी अंकुश लगाने हेतु मंदिरों एवं प्रमुख चौराहों पर अधिक से अधिक सीसीटीवी कैमरे लगाने के निर्देश।
🔹 मादक पदार्थों की अवैध बिक्री एवं तस्करी पर रोक लगाने के लिए NDPS Act के अंतर्गत सख्त एवं निरंतर कार्रवाई के आदेश।
🔹 ड्रंकन ड्राइव, मोटर वाहन अधिनियम के उल्लंघनों एवं नशे के विरुद्ध सघन चेकिंग अभियान चलाने के निर्देश।
🔹 साइबर अपराधों की समीक्षा करते हुए साइबर सेल प्रभारी को मामलों के त्वरित निस्तारण एवं पीड़ितों को शीघ्र राहत प्रदान करने के आदेश।
🔹 पुलिस मुख्यालय द्वारा संचालित विभिन्न अभियानों के अंतर्गत प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश।
🔹 सीएम हेल्पलाइन पोर्टल, सीनियर सिटीजन पोर्टल, अपनी सरकार पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों के समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के निर्देश।
🔹 लंबित विवेचनाओं, जांचों, शिकायती प्रार्थना पत्रों एवं न्यायालयों से प्राप्त आदेशों की शत-प्रतिशत तामील सुनिश्चित करने के सख्त निर्देश।
उपस्थित अधिकारीगण
गोष्ठी में जे.आर. जोशी (अपर पुलिस अधीक्षक), श्रीमती ओशिन जोशी (क्षेत्राधिकारी टिहरी), सुरेन्द्र सिंह भंडारी (क्षेत्राधिकारी नरेंद्रनगर), संजीवा कुमार (मुख्य अग्निशमन अधिकारी) सहित जनपद मुख्यालय के समस्त थाना प्रभारी एवं शाखा प्रभारी उपस्थित रहे।
अंत में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आयुष अग्रवाल ने सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों से कर्तव्यनिष्ठा, अनुशासन एवं जनसेवा की भावना से कार्य करने का आह्वान किया।

Related Articles

Back to top button