स्वामी विवेकानंद, युवाओं की प्रेरणा स्रोत है: चंद्रशेखर
स्वामी विवेकानंद जयंती पर स्वाध्याय केंद्र रानी कर्णावती में सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता व रक्तदान शिविर का आयोजन
देहरादून, 12 जनवरी। 
जनकल्याण न्यास द्वारा संचालित स्वाध्याय केंद्र रानी कर्णावती के तत्वावधान में स्वामी विवेकानंद जी की 162वीं जयंती के अवसर पर सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता एवं रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम धर्मपुर संघ कार्यालय महानगर में संपन्न हुआ, जिसमें युवाओं ने बढ़-चढ़कर भागीदारी करते हुए रक्तदान किया।
आयोजित सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में बड़ी संख्या में विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया। परीक्षा संपन्न होने के उपरांत उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले शीर्ष दस परीक्षार्थियों को पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित प्रांत सह प्रांत प्रचारक चंद्रशेखर ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए स्वामी विवेकानंद के जीवन, विचारों और आदर्शों पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि आज के युवाओं को स्वामी विवेकानंद जी से प्रेरणा लेने की आवश्यकता है। पूरा विश्व भारतीय युवाओं से बड़ी उम्मीदें लगाए बैठा है और युवा वर्ग ही राष्ट्र निर्माण में अहम भूमिका निभा सकता है।
इस अवसर पर सीमा जागरण मंच के आशीष वाजपेयी, विभाग प्रचारक धनंजय, महानगर विद्यार्थी प्रचारक देवराज, महानगर सेवा प्रमुख विजय गंभीर सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे। सभी ने इस प्रकार के आयोजनों की सराहना करते हुए युवाओं से सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर भाग लेने का आह्वान किया।
