श्री श्याम सुंदर मंदिर में गीता जयंती पर सामूहिक गीता पाठ का भव्य आयोजन

देहरादून 01 दिसंबर। श्री श्याम सुंदर मंदिर, पटेल नगर में आज गीता जयंती के पावन अवसर पर परम पूज्य गीता मनीषी श्री ज्ञानानंद जी महाराज के आह्वान पर सामूहिक गीता पाठ का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम के तहत ठीक प्रातः 11:00 बजे उपस्थित श्रद्धालुओं ने गीता के प्रथम, मध्य एवं अंतिम श्लोक का सामूहिक पाठ किया। साथ ही गीता के 12वें अध्याय का पाठ एवं गीता सार का वाचन भी किया गया।
मंदिर के महामंत्री गोविंद मोहन ने कहा कि गीता वह दिव्य ग्रंथ है, जिसे भगवान श्रीकृष्ण ने स्वयं अपने श्रीमुख से अर्जुन को सुनाया था। मोहग्रस्त अर्जुन को धर्म युद्ध के लिए तैयार करने वाले इन 18 अध्यायों और 700 श्लोकों ने आज विश्व को भी मार्गदर्शन दिया है। उन्होंने कहा कि आज भी जब प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी विदेश यात्रा पर जाते हैं या कोई विदेशी राष्ट्राध्यक्ष भारत आता है, तो उन्हें गीता भेंट की जाती है, जो इसकी वैश्विक महत्ता का प्रतीक है।
कार्यक्रम में मंदिर समिति के प्रधान अवतार शर्मा मुनियाल, महामंत्री गोविंद मोहन, चंद्र मोहन आनंद, ओमप्रकाश सूरी, विनोद कपूर, प्रेम भाटिया, यशपाल मग्गो, वीरेंद्र कपूर, महेंद्र सभरवाल, श्रीमती रमा तनेजा, कमलेश सूरी, मधु साहनी, पुष्पा डांग, मधु माटा, संगीता जुनेजा, बबली जुनेजा, उर्मिला रावत, श्रीमती आनंद रावत, बिना कपूर, कविता गोगिया, खुशी कोहली, ऋतु भटिया सहित बड़ी संख्या में धर्मप्रेमी उपस्थित रहे।
गीता जयंती का यह पावन आयोजन श्रद्धा, भक्ति और आध्यात्मिक उत्साह से परिपूर्ण रहा।
