अपराधउत्तर प्रदेशताज़ा खबर

शामली पुलिस ने  किया चोरी का खुलासा, एक चोर गिरफ्तार, चोरी के आभूषण व पांच लाख रुपये की नकदी बरामद

शामली। शहर कोतवाली पुलिस ने गौशाला रोड स्थित किन्नर के आवास में हुई चोरी का खुलासा करते हुए एक चोर को गिरफ्तार कर 38 तोले सोने के जेवरात व 5 लाख रुपये की नकदी बरामद की है।
पुलिस लाइन में आयोजित प्रेसवार्ता में एसपी एनपी सिंह ने बताया कि शहर के मौहल्ला गौशाला रोड निवासी अजीम किन्नर के घर से अज्ञात चोरों द्वारा 20 अक्तूबर को सोने के आभूषण व नकदी चोरी कर ली गयी थी। वादी द्वारा कोतवाली में मुकदमा भी दर्ज कराया गया था। पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए घटना में शामिल एक चोर गौरव पुत्र राजपाल निवासी गांव बंदरजुड्डा थाना देवबंद जनपद सहारनपुर को गिरफ्तार करते हुए उसके पास से सोने के दो छल्ले, सोने की चार चेन, सोने के दो कडे, सोने का एक ब्रेसलेट, सोने के दो झुमके, सोने की दो मोहर, सोने के पांच बिस्कुट, दो अंगूठी के अलावा पांच लाख रुपये की नकदी भी बरामद कर ली है। एसपी ने बताया कि बरामद किए गए आभूषण 38 तोले सोने के हैं, सब मिलाकर करीब 61 लाख रुपये की बरामदगी की गयी है। आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

रिर्पोट : सिद्धार्थ भारद्वाज प्रभारी दिल्ली एनसीआर।

Related Articles

Back to top button