चमोली में “उत्तराखंड के शिल्पकारों” को नमन, बलिदानियों के परिजनों का सम्मान

चमोली।उत्तराखंड राज्य स्थापना के 25 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर जनपद चमोली के राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय ऑडिटोरियम में एक भव्य राज्य आंदोलनकारी सम्मान समारोह आयोजित किया गया। यह आयोजन उन अमर वीरों को नमन करने का अवसर बना, जिन्होंने उत्तराखंड राज्य निर्माण के लिए अपने संघर्ष, साहस और बलिदान की अमिट गाथा लिखी।
कार्यक्रम में विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से माहौल को भावनात्मक बना दिया। इस अवसर पर *जिलाधिकारी गौरव कुमार और पुलिस अधीक्षक सुरजीत सिंह पंवार ने राज्य आंदोलनकारियों और उनके परिजनों को सम्मानित किया। उपस्थित जनसमूह ने खड़े होकर राज्य निर्माण के इन नायकों को श्रद्धांजलि दी।
पुलिस अधीक्षक श्री सुरजीत सिंह पंवार ने कहा कि यह समारोह उन वीरों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करने का अवसर है, जिन्होंने अपने अदम्य साहस और समर्पण से उत्तराखंड के स्वप्न को साकार किया। यह आयोजन आने वाली पीढ़ियों को संघर्ष और सेवा की प्रेरणा देता है।
विभिन्न विकासखंडों में भी स्थानीय आंदोलनकारियों और उनके परिजनों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में विधायक बद्रीनाथ श्री लखपत बुटोला, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री दौलत बिष्ट, अपर जिलाधिकारी श्री विवेक प्रकाश सहित बड़ी संख्या में अधिकारी और स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे। सभी ने एक स्वर में राज्य आंदोलनकारियों को श्रद्धा सुमन अर्पित किए।

