उत्तराखण्डशिक्षा

उत्तराखंड बोर्ड परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों की माताओं को किया गया सम्मानित

रुद्रप्रयाग। सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज बेलनी में विद्यालय प्रशासन द्वारा आयोजित अभिभावक सम्मेलन के अवसर पर सत्र 2023-24 की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 51 छात्र- छात्राओं की माताओं को ’कमला नेहरू पुरस्कार’ से सम्मानित किया गया। इससे पूर्व कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय प्रबंध समिति के पदाधिकारियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया।
’कमला नेहरू पुरस्कार’ उत्तराखंड सरकार द्वारा मेधावी छात्रों की माताओं को दिया जाने वाला सम्मान है। यह पुरस्कार उन माताओं को दिया जाता है जिनके बच्चे हाई स्कूल और इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हैं।
इस अवसर पर अभिभावकों ने छात्र-छात्राओं एवं विद्यालय के विकास संबधी सुझाव दिये। जिनका क्रियान्वयन करने का विश्वास प्रबंध समिति के पदाधिकारियों ने दिया। अन्त में विद्यालय के प्रधानाचार्य शशिमोहन उनियाल ने आगंतुक सभी अभिभावकों का आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर विद्यालय प्रबंध समिति के प्रबंधक चन्द्र शेखर पुरोहित, अध्यक्ष शेरसिंह कंडारी, नगरपालिका सभासद सुरेन्द्र रावत, पूर्व जिला पंचायत सदस्य शीला रावत, कैप्टन हरि सिंह रावत एवं प्रधानाचार्य शशि मोहन उनियाल सहित बड़ी संख्या में विद्यालय में अध्यनरत छात्र छात्राओं के अभिभावक मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button