
हल्द्वानी। हिन्दी सिनेमा जगत के पहले सुपर स्टारः ट्रेजेडी किंग दिलीप कुमार नहीं रहे। अपने संजीदा और भवपूर्ण अभिनय से दर्शकों के दिलों पर दशकों तक राज करने वाले दिलीप साहेब ने हिंदी सिनेमा को एक से बढ़कर एक फिल्में दीं। 1958 में आई मधुमती उनकी एक ऐसी ही नायाब फिल्म है। तब फिल्म की शूटिंग के लिए पूरा क्रू नैनीताल पहुंचा था। वह नैनीताल के लिए भी बेहद खास मौका था। पहली बार नैनीताल में बिग बजट और बेहतरीन कलाकारों से सजी फिल्म शूट हो रही थी। विख्यात निर्देशक विमल रॉय निर्देशित फिल्म रिलीज के साथ ही बिग हिट साबित हुई। फिल्म ने बीते सारे रिकार्ड ध्वस्त कर दिए। मधुमती 37 सालों तक सर्वाधिक फिल्मफेयर जीतने वाली फिल्म बनी रही। हालांकि बाद में डीडीएलजी ने इस रिकॉर्ड को तोड़ दिया। नैनीताल के रंगकर्मी सुरेश गुरुरानी बताते हैं कि शूटिंग के दौरान दिलीत कुमार मल्लीताल में आयोजित एक महफ़िल में शामिल हुए। वह करीब तीन घंटे तक मौजूद रहे और महफिल का जमकर लुत्फ उठाया। प्रसिद्ध रंगकर्मी जहूर आलम कहते हैं फिल्म मधुमति का गीत चढ़ गयो पापी बिछुवा…की कोरियोग्राफी टीम में प्रसिद्ध रंगकर्मी मोहन उप्रेती भी शामिल रहे। यही वजह है कि फ़िल्म के इस गीत का पूरा फिल्मांकन पहाड़ी तर्ज पर किया गया। मधुमति उस दौर की सबसे हिट फिल्म थी। फ़िल्म में दिलीप कुमार के साथ बैजयंती माला, जॉनी वॉकर और प्राण ने भी संजीदा अभिनय किया है। इस फ़िल्म ने उस दौर में चार करोड़ का ग्रॉस कलेक्शन किया था।मधुमती फ़िल्म की ज्यादातर शूटिंग नैनीताल, रानीखेत, घोड़ाखाल, वैतरणा डैम में हुई थी। मधुमती पुनर्जन्म पर आधारित हिंदी सिनेमा की पहली फिल्म थी। ऐसे में फिल्म की शूटिंग के लिए विमल दा को सबसे बेस्ट लोकेशन उत्तराखंड के पहाड़ की वादियां ही लगी। तब फिल्म की शूटिंग के दौरान, विमल दा और दिलीप साहेब यहां के स्थानीय लोगों से भी मिलते थे। मधुमती से पहले बिमल रॉय ने दिलीप कुमार और वैजयंती माला के साथ ’देवदास’ बनायी थी, जो 1955 में रिलीज़ हुई थी। शराब में बर्बाद आशिक़ देवदास की इस कहानी ने बिमल दा को भी बर्बाद कर दिया था।
farmacia online: farmacia online spedizione gratuita – farmacia online piГ№ conveniente
https://farmaciaitalia.store/# farmacie online sicure
acquisto farmaci con ricetta: farmacia online miglior prezzo – п»їfarmacia online migliore
viagra naturale viagra originale in 24 ore contrassegno viagra 100 mg prezzo in farmacia
farmaci senza ricetta elenco: avanafil prezzo in farmacia – farmacia online senza ricetta
acquisto farmaci con ricetta: farmacia online – farmacia online
farmacia online piГ№ conveniente: farmacia online piu conveniente – farmacia online miglior prezzo
http://farmaciaitalia.store/# farmacia online
farmaci senza ricetta elenco: cialis generico consegna 48 ore – farmacia online migliore
viagra generico sandoz viagra consegna in 24 ore pagamento alla consegna gel per erezione in farmacia
http://tadalafilitalia.pro/# farmacia online miglior prezzo