देहरादून 24 जनवरी। प्रयागराज महा कुंभ २०२५ के स्नान पर गई श्री महाकाल सेवा समिति की टीम व अध्यक्ष रोशन राणा ने अपने साथियों और परिवार सहित प्रयागराज से लाये गये संगम के पवित्र गंगाजल से श्री टपकेश्वर महादेव मंदिर में जलाभिषेक किया और प्रदेश के लिए सुख शांति और समृद्धि की मंगल कामनाएं की।