स्कूली छात्र-छात्राओं को दी सड़क सुरक्षा नियमों की जानकारी, सेंट आरसी स्कूल में सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

0
92

 शामली। सेंट आरसी स्कूल में सड़क सुरक्षा जागरूकता सप्ताह के तहत स्कूल के छात्र-छात्राओं, शिक्षकों व चालकों को यातायात नियमों की जानकारी दी गयी।
जानकारी के अनुसार शहर के सेंट आरसी स्कूल में गुरुवार को सड़क सुरक्षा जागरूकता सप्ताह के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ टीएसआई कुंदन सिंह, चंदन सिंह, टीआई लाल विराट भारद्वाज व प्रतिभा शर्मा ने किया। उन्होंने कहा कि हम सभी का जीवन अनमोल है। वर्तमान में असुरक्षित ड्राइविंग का चलन बढ़ रहा है जिससे दुर्घटनाओं में बढ़ोत्तरी हो रही है। उन्होंने छात्र-छात्राओं का आहवान किया कि वे वाहन चलाते समय हेलमेट व सीट बैल्ट का प्रयोग जरूर करें, तेजी से वाहन न चलाएं, वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग न करें, हमेशा अपनी दिशा में चलें, ऐसी सावधानियां बरतने पर न केवल हम बल्कि दूसरे भी सुरक्षित रह सकते हैं। इस अवसर पर नगर पालिका चेयरमैन अरविन्द संगल ने भी छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों का पालन करने के लिए जागरूक किया। कार्यक्रम के मौके पर प्रधानाचार्य उज्मा जैदी सहित अन्य लोग भी मौजूद रहे।
रिर्पोट : सिद्धार्थ भारद्वाज प्रभारी दिल्ली एनसीआर।