शामली 09 जनवरी।(अभिमन्यु चौहान
) चौसाना गांव में आंगनबाड़ी केंद्रों पर राशन वितरण में महा महा घोटाले का मामला सामने आया है। पिछले 6 महीनों से ग्रामीणों के मोबाइल पर राशन वितरण के मैसेज भेजे जा रहे हैं, लेकिन हकीकत में गर्भवती महिलाओं, धात्री माताओं और बच्चों को राशन नहीं मिल रहा है। गांव के काशिफ, कदीर, जुबेर, अकरम, आबिद, फिरोज, शानवाज, बाबर सहित कई ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि सरकारी पोषण सामग्री का वितरण सिर्फ कागजों में दिखाया जा रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि केंद्रों पर राशन लेने जाने पर उन्हें खाली हाथ लौटना पड़ रहा है। स्थानीय निवासी कदीर ने बताया, पिछले 6 महीने से मोबाइल पर राशन वितरण के मैसेज आ रहे हैं, लेकिन जब केंद्र पर जाते हैं, तो बताया जाता है कि राशन नहीं आया।
यह घोटाला नहीं तो और क्या है?
गुड़, दलिया,रेडी-टू-ईट पोषण सामग्री,दूध पाउडर
कैसे हो रहा घोटाला?
मोबाइल पर फर्जी मैसेज:
पोषण सामग्री वितरित होने के मैसेज भेजे जा रहे हैं।
कागजी रिकॉर्ड:
दस्तावेजों में पूरा वितरण दिखाया जा रहा है।
जमीन पर सच्चाई:
लाभार्थियों को कोई राशन नहीं मिला।
जब आंगनबाड़ी कार्यकर्ता से सवाल किया गया, तो उन्होंने बताया कि राशन की आपूर्ति में देरी हो रही है और इसकी सूचना अधिकारियों को दे दी गई है।
ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से इस गंभीर मामले में तत्काल हस्तक्षेप करने की मांग की है। उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर जल्द समाधान नहीं हुआ तो वे आंदोलन करने पर मजबूर होंगे।