विश्व मानवाधिकार दिवस के अवसर पर सीडीओ अभिनव शाह ने किया ग्राम प्रधानों को सम्मानित

0
107

देहरादून 10 दिसम्बर। विश्व मानवाधिकार दिवस के अवसर पर मुख्य मुख्य विकास अधिकारी अभिनव शाह ने विकास भवन देहरादून में 5 व्यक्तिगत शौचालय के लाभार्थियों तथा 3 निर्वतमान ग्राम प्रधानों को सम्मानित किया गया। सर्वप्रथम परियोजना प्रबन्धक स्वजल द्वारा अवगत कराया गया कि विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी सुरक्षित / स्वच्छ शौचालयों के उपयोग, स्वच्छता की प्रांसगिकता एवं उन तक पहुंच बनाने में जन-जागरूकता के उद्देश्य से विश्व शौचालय दिवसष् 2024 इस वर्ष दिनांक 19 नवम्बर 2024 से ‘मानवाधिकार दिवस’ 10 दिसम्बर 2024 तक अभियान के रूप में संचालित किया गया है। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य सभी व्यक्तिगत और सामुदायिक शौचालयों तक पहुंच, उपयोग और स्थिरता बढाने के लिये व्यक्तिगत शौचालयों और सामुदायिक शौचालयों को सौन्दर्यकृत पेन्टिंग के माध्यम से आर्कषक बनाये जाने के लिये प्रोत्साहित करना था।
परियोजना प्रबन्धक स्वजल द्वारा अवगत कराया गया कि इस अभियान के तहत रंग-रोगन एवं पेन्टिंग की गयी सर्वश्रेष्ठ 05 व्यक्तिगत शौचालयों के लाभार्थियों तथा 03 सामुदायिक शौचालय वाली ग्राम पंचायतों को मुख्य विकास अधिकरी महोदय, द्वारा सम्मानित किया गया है। स्वच्छ सुन्दर सामुदायिक शौचालय की श्रेणी में ग्राम पचांयत गांगरों विकासखण्ड कालसी के निर्वतमान ग्राम प्रधान श्री सिकन्दर सिहं, ग्राम पचांयत रावना विकासखण्ड चकराता के निर्वतमान ग्राम प्रधान बोबी चौहान एवं ग्राम पचायंत बडोवाला विकासखण्ड सहसपुर के निर्वतमान ग्राम प्रधान सुमित कुमार बर्मा को सम्मानित किया गया। व्यक्तिगत स्वच्छ एवं सुन्दर शौचालय की श्रेणी में विकासखण्ड चकराता की ग्राम पचांयत मेन्द्रथ से श्रीमती अकिंता ग्राम पचांयत रावना चकराता से श्री आनन्द सिहं एवं विरेन्द्र सिह विकासखण्ड रायपुर की ग्राम पचांयत पाववाला सोडा से विजेन्द्र सिह एंव रंजीत सिहं को मुख्य विकास अधिकारी महोदय द्वारा सम्मानित किया गया।
मुख्य विकास अधिकारी महोदय द्वारा सभी प्रतिभागियों को बधाई दी गयी तथा अवगत कराया गया कि सभी प्रतिभागियों द्वारा स्वाच्छता के क्षेत्र में बेहतर कार्य किया गया है। अन्त में परियोजना प्रबन्धक, स्वजल द्वारा सभी रेखीय विभागों के अधिकारियों एवं अन्य उपस्थित प्रतिनिधियों का धन्यवाद ज्ञापित किया गया।