हल्द्वानी 08 दिसंबर। प्रहलाद नारायण मीणा एसएसपी नैनीताल द्वारा समस्त थाना प्रभारियो को थाना क्षेत्र के इनामी तथा वारंटी अपराधियो के विरुद्ध अभियान चलाकर शतप्रतिशत गिरफ्तारी सुनिश्चित करने के सख्त दिशा निर्देश दिए गए हैं।
इसी क्रम में प्रकाश चन्द्र एसपी सिटी हल्द्वानी तथा नितिन लोहनी सीओ हल्द्वानी के पर्यवेक्षण तथा राजेश यादव प्रभारी निरीक्षक हल्द्वानी के नेतृत्व में उ0नि0 दिनेश जोशी प्रभारी चौकी मंगल पड़ाव व पुलिस टीम द्वारा बीती शाम को माननीय न्यायालय हल्द्वानी द्वारा जारी गैर जमानती वारण्ट की तामीली के क्रम में योजनाबद्ध तरीके से फरार वारंटी अभियुक्त अनिल कुमार पुत्र मुरारी सिंह निवासी ग्राम नवादा थाना जसराना फिरोजाबाद उत्तर प्रदेश के संभावित ठिकाने की तलाश कर काफी प्रयासों के उपरांत फिरोजाबाद यूपी से गिरफ्तार किया गया।
उक्त अभियुक्त थाना हल्द्वानी में पंजीकृत *एफ०आई०आर०नं० 292/17 धारा 279/427 भादवि0 में पिछले 07 वर्षों से फरार चल रहा था। अभियुक्त पूर्व में ट्रक चालक रहा है जिसके द्वारा वर्ष 2017 में हल्द्वानी में ट्रक से 05 गाड़ियों को सड़क दुर्घटनाओं में क्षतिग्रस्त कर राहगीरों को गंभीर चोट पहुंचाई गई, जिस कारण वारंटी की पुलिस द्वारा लगातार तलाश की जा रही थी।
पुलिस टीम,अपर उपनिरीक्षक मान सिंह चौकी मंगल पड़ाव, कांस्टेबल अरुण राणा चौकी मंगल पड़ाव।