‘विकास भी विरासत भी’ के मूल मंत्र पर मतदाता जिताएंगे भाजपा को:भट्ट

0
80

देहरादून 19 नवंबर। भाजपा ने केदारनाथ उपचुनाव में जनता से मतदान का नया रिकॉर्ड बनाते हुए कमल खिलाने का अनुरोध किया है। प्रदेश अध्यक्ष श्री महेंद्र भट्ट ने विश्वास जताया कि केदारघाटी की जनता, ‘विकास भी विरासत भी’ के मूल मंत्र पर हमारी मातृ शक्ति उम्मीदवार को आशीर्वाद देगी। और नकारात्मक राजनीति करने वाली विपक्ष को नकारने जा रही है।
उन्होंने मतदाताओं से कल होने वाले लोकतंत्र के पर्व में अधिक से अधिक भागेदारी करने की अपील की है। क्योंकि यह चुनाव बाबा की भूमि में हो रहे विकास कार्यों को गति देने के लिए हैं। ये चुनाव विरासत, परम्परा और संस्कृति को बचाए रखने की नीति पर मुहर लगाने के हैं, बाहरी घुसपैठियों और अराजक तत्वों की डेमोग्राफी बदलने की साजिश नाकाम करने का चुनाव है । इसके अतिरिक्त बाबा के धाम और सनातन की छवि खराब करने वालों को सबक सिखाने का चुनाव है, भ्रष्टाचार और नकल माफियाओं की बेल पनपाने वालों को कड़ा संदेश देने का चुनाव है।
उन्होंने कहा, भाजपा 24X7 की पार्टी है जो हर समय जनता के बीच सक्रिय रहती है। वहीं हमारी प्रत्याशी श्रीमती आशा नौटियाल का, तीन दशकों का सामाजिक जीवन केदारघाटी वासियों की सेवा में व्यतीत हुआ है। हमे विश्वास है कि केदारनाथ की जनता, आशा दीदी को रिकॉर्ड मतों से अपना प्रतिनिधि चुनकर पीएम मोदी के हाथों को मजबूत करेंगे।