श्री देव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय के पंचम दीक्षांत समारोह में पेस्टल वीड कॉलेज के छात्राएं गोल्ड मेडल से सम्मानित

0
79

देहरादून 19 नवंबर । श्री देव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय, टिहरी गढ़वाल का पंचम दीक्षांत समारोह दिनांक 19 नवंबर 2024 को पंडित ल. मोहन शर्मा परिसर ऋषिकेश में आयोजित किया गया, जिसमें उत्तराखंड के महामहिम राज्यपाल महोदय द्वारा महाविद्यालय संस्थान के छात्र-छात्राओं को गोल्ड मेडल व उपाधि प्रदान किए गए l जिसमें पेस्टल वीड कॉलेज आफ इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी के सत्र 2018-22 की  छात्रा पूजा (B.Sc. B.Ed.78.22%) एवं रितिका (B.A. B.Ed. 76.34%) तथा सत्र 2019-23  की छात्रा साक्षी सेमवाल (B.Sc.B.Ed.74.36%) एवं अंशिका जुड़ियाल (B.A.B.Ed.77.49%) को विश्वविद्यालय के कुलपति महोदय द्वारा गोल्ड मेडल एवं उपाधि पत्र प्रदान किया गया।