नजफगढ़। क्षेत्र के मौहल्ला धर्मपुरा कालोनी में एक स्कूल ने छोटे – छोटे बच्चों के साथ तुलसी विवाह की एक झांकी निकाली। झांकी में तुलसी माता को सजाया गया था। उससे आगे सभी छोटे – छोटे बच्चे लाइन में चल रहे थे।
रिर्पोट : सिद्धार्थ भारद्वाज प्रभारी दिल्ली एनसीआर।