गंगोत्री धाम के कपाट हुए बंद मुखबा में होंगे दर्शन पूजा

0
86

देहरादून 02 नवंबर। गंगोत्री धाम के कपाट आज अन्नकूट पर्व के अवसर पर शीतकाल के लिए दोपहर 12:14 बजे बंद कर दिए गए। कपाट बंद होने के इस अवसर पर धाम में बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे, जिन्होंने ‘हर-हर गंगे’ और ‘जय मां गंगे’ के जयकारों से माहौल को गूंजायमान कर दिया।
श्री पांच गंगोत्री मंदिर समिति के सचिव सुरेश सेमवाल ने बताया कि कपाट बंद करने की प्रक्रिया शुक्रवार को दीपोत्सव के साथ प्रारंभ हुई थी। कपाट बंद होने के बाद मां गंगा की उत्सव मूर्ति को डोली यात्रा के माध्यम से शीतकालीन पड़ाव मुखबा स्थित गंगा मंदिर में लाया जाएगा।
इस अवसर पर उपस्थित श्रद्धालुओं ने मां गंगा के दर्शन के लिए लंबी कतार में खड़े होकर अपनी भक्ति और श्रद्धा का प्रदर्शन किया। गंगोत्री धाम के कपाट बंद होने की यह धार्मिक परंपरा भक्तों के लिए एक महत्वपूर्ण आयोजन है, जिसे वे हर वर्ष धूमधाम से मनाते हैं।
वहीं, यमुनोत्री धाम के कपाट भी कल, यानी रविवार को भैयादूज पर्व पर दोपहर 12:05 बजे बंद होंगे। इस मौके पर भी श्रद्धालुओं की बड़ी संख्या में उपस्थिति की उम्मीद है।गंगोत्री धाम के कपाट बंद होने से मां गंगा के शीतकालीन निवास की तैयारियों की शुरुआत हो गई है, और भक्तगण उत्सुकता से इस पवित्र अवसर का इंतजार कर रहे हैं।