*ब्रेकिंग न्यूज* – गढ़ी हसनपुर का चौदस मेला शुरू, प्रातः 4 बजे से लग रही है मां के भक्तों की भीड़

0
249

चौसाना, शामली। जनपद शामली के थाना झिंझाना के चौकी चौसाना क्षेत्र के गांव गढ़ी हसनपुर में श्री मां दुर्गा मंदिर समिति के तत्वावधान में चार दिवसीय चौदस का मेला शुरू हो गया है। सर्व प्रथम प्रातः 1 बजे से सुबह 4 बजे तक श्री मां दुर्गा मंदिर समिति के अध्यक्ष सचिन चौधरी ने सपत्नीक हवन-यज्ञ में मंदिर समिति के सदस्यों के साथ मंदिर परिसर में भाग लिया हवन सुबह 4 बजे सम्पन्न हुआ। सुबह 4 बजे से ही मंदिर परिसर भक्तों की भीड़ से पटा हुआ है। अभी दोपहर का एक बज रहा है किन्तु पुरा मंदिर परिसर पुरुषों एवं महिलाओं से भरा हुआ है। सभी लाइन से माता के दर्शन कर प्रसाद अर्पित कर रहे हैं। मेला कमेटी पुरी तरह से जागरूक हैं। कमेटी व पुलिस प्रशासन ने पुरी व्यवस्था सुचारू रूप से संभाल रखी है। मेला समिति के सभी पदाधिकारीयों व सदस्य मेले में उपस्थित रहकर व्यवस्था संभाले हुए हैं।

रिर्पोट : सिद्धार्थ भारद्वाज प्रभारी दिल्ली एनसीआर।