देहरादून 18 सितंबर । श्री अखिल भारतीय अखाड़ा पारिषद के अध्यक्ष श्री श्री 108 महंत रविन्द्र पुरी जी महाराज के पावन सानिध्य में हो रही श्रीमद भागवत कथा (पितरों के मोक्ष निमित्त) के द्वितीय दिवस में कथाव्यास परमिंदर पुरी जी ने धुंधुकारी मोक्ष का प्रसंग का श्रवण कराया, पापियों, दुष्टात्मा,पतित,दुराचारी,कभी पुण्य ना करने वाले धुन्धुकारी को मोक्ष मिला उसी प्रकार हम सभी पुण्य आत्माओं को भी मोक्ष प्राप्त होता है, इसी के साथ भागवत जी का उद्गम व तुलसी जी का भागवत जी को रुकने का आह्वान किया गया,आज विनय गोयल आभा गोयल,प्रशान्त और महिला मंडल के साथ भारी बरसात के बावजूद बड़ी संख्या में भक्तों ने कथा का श्रवण किया।