एसडीएस स्कूल में भाषण प्रतियोगिता में सुभाष हाउस ने जीती बाजी

0
51

झिंझाना। करनाल रोड पर स्थित एसडीएस कान्वेंट स्कूल में हिंदी दिवस पर अन्तर सदनीय भाषण प्रतियोगिता , संगीत गायन प्रतियोगिता एवं कविता गायन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमे सर्वप्रथम अन्तर सदनीय भाषण प्रतियोगिता में विद्यालय के चारो सदन ने भाग लिया। प्रतिभागियों का भाषण, बिना कागज देखे भाषण और 2 से 3 मिनट का रखा गया था। निर्णायक मंडल में विद्यालय प्रबंधक श्रीपाल आर्य, चेयरमैन लोकेश तोमर व् प्रधानाचार्य सतीश कुमार भटनागर शामिल रहे। जिसमे सुभाष हाउस प्रथम एवं विवेकानंद हाउस द्वितीय स्थान पर रहे। देशभक्ति गीत गायन प्रतियोगिता में प्रीतम सरोहा व निशांत चौहान प्रथम, अलीजा व नव्या द्वितीय तथा सुहानी बालियान तृतीय स्थान पर रहे। कविता गायन प्रतियोगिता मे फाइका प्रथम, अवंतिका द्वितीय तथा प्रणव व वाणी तृतीय स्थान पर रहे। प्रबंधक श्रीपाल आर्य ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए सभी छात्रों से आह्वान किया, कि जीवन में अपनी मातृभाषा हिंदी को गौरवमय स्थान दें। प्रधानाचार्य सतीश भटनागर ने प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन कर भविष्य में भी सफलता अर्जित करने के लिए प्रेरित किया। रविन्द्र मलिक , सुमित चौहान सहित समस्त स्टाफ मौजूद रहा।

रिर्पोट : झिंझाना से प्रेम चंद वर्मा के साथ सिद्धार्थ भारद्वाज प्रभारी दिल्ली एनसीआर।