अखिल भारत वर्षीय ब्राह्मण महासभा ने किया सर्व जन सुखाए हेतु शांति पाठ

0
330

देहरादून 25 अगस्त ।श्रीपृथ्वीनाथ मंदिर सहारनपुर चौक पर ब्राह्मण महासभा उत्तराखंड द्वारा देशवासियों एवं क्षेत्र वासियों की सुख शांति के लिए गायत्री मंत्र का शांति पाठ किया गया। इस पाठ के लिए विष्णु दत्त शर्मा जो दिल्ली से पधारे उनका अंग वस्त्र पहनकर और फूलों की माला पहनकर स्मृति चिन्ह भेंट किया गया। मनमोहन शर्मा ने कहा की देशवासियों में आज भाईचारा कम होता जा रहा है और एक दूसरे के प्रति आपसी सद्भाव समाप्त होता जा रहा है। हम सब ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि सभी को सद्बुद्धि का ज्ञान हो और सत्य मार्ग पर चलकर भाईचारे की भावना को बढ़ाएं एक दूसरे से सौहार्दपूर्ण व्यवहार रखें और सभी के घर में सुख शांति का भाव उत्पन्न हो उसके लिए ही शांति का पाठ का आयोजन किया गया है
इस अवसर पर दिगंबर पुरी जी महाराज मनमोहन शर्मा,उमाशंकर शर्मा,इंदू शर्मा ,संजय गर्ग नवीन गुप्ता, विक्की गोयल ,महेश कोठारी,अवनीश कांत शर्मा,गिरीश चंद्र ,ललित शर्मा,पंडित बृजभूषण शर्मा,राजेंद्र आनन्द उपस्थित रहे ।