डकैती में फरार 25 हजार का ईनामी बदमाश गिरफ्तार नकदी, जेवरात, तमंचा व कारतूस भी बरामद, दो बदमाश अभी फरार चौसाना के सुंदरनगर में टैंट व्यापारी के घर पर डाली थी डकैती, चौसाना में नहीं रुक रहा ड्रग्स व सट्टा बाजार , पुराने पुलिस वाले इंचार्ज को ढाल लेते अपने सांचे में ? नकली मावा कुछ तथाकथित पत्रकारों की आड़ में क्षेत्र में बन रहा है, चांदी का जूता मारते ही सब ठीक रिपोर्ट आ जाती है

0
258

शामली। झिंझाना क्षेत्र के चौकी चौसाना के गांव सुंदरनगर में टैंट व्यापारी के घर में डकैती के मामले में फरार 25 हजार के ईनामी बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बदमाश के कब्जे से लूटी गयी 6200 रुपये की नकदी, सोने चांदी के जेवरात, तमंचा व कारतूस भी बरामद किए हैं। पुलिस इस मामले में दो बदमाशों को पहले ही मुठभेड़ के बाद जेल भेज चुकी है जबकि दो अन्य फरार अभी तक फरार है।
सोमवार को सीओ कैराना अमरदीप मौर्य ने बताया कि 9/10 जुलाई की रात चौसाना क्षेत्र के गांव सुंदरनगर निवासी बलविंद्र उर्फ बिल्लू पुत्र चंदा सिंह के घर में पांच बदमाशों ने डकैती की घटना को अंजाम दिया था। बदमाशों ने परिवार को बंधक बनाकर दो लाख 55 हजार की नकदी, दो सोने की अंगूठी, दो सोने के कुंडल, एक सोने की हंसली, 2 चांदी की पाजेब, 1 कीपैड मोबाइल फोन व अन्य कीमती सामान लूट लिया था। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया था। एसपी ने एसओजी व पुलिस को मामले के खुलासे के निर्देश दिए थे। सोमवार को एसओजी व झिंझाना पुलिस ने डकैती की घटना में शामिल 25 हजार के ईनामी एक बदमाश जावेद पुत्र शेर दीन निवासी मौहल्ला नीला रोजा कस्बा झिंझाना को मेरठ-करनाल हाइवे पर अगड़ी पुरी के निकट से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बदमाश के कब्जे से लूटी गयी 6200 रुपये की नकदी, एक जोड़ी पाजेब, दो जोड़ी बिछुवे सफेद धातु, एक नाक की लौंग पीली धातु, तमंचा, कारतूस व चाकू भी बरामद किए हैं। उन्हानें बताया कि डकैती की घटना में शामिल दो बदमाशों को पहले ही मुठभेड में गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है जबकि दो अन्य फरार बदमाशों की भी तलाश की जा रही है। जनपद पुलिस अधीक्षक ध्यान दें चौसाना चौंकी क्षेत्र में इस समय बड़े पैमाने पर सट्टा बाजार चल रहा है और ये सट्टा बाजार केवल जिला भर में ही नहीं बल्कि सहारनपुर मंडल का सबसे बड़ा सट्टा बाजार है। इसके साथ ही क्षेत्र में ड्रग्स व नकली मावा का कार्य बड़ी संख्या में फल-फूल रहा है। आप जांच करायें। सबूत हम देंगे। जिलाधिकारी महोदय आप भी अपने स्तर से जांच करायें ये क्षेत्र गर्त में धकेला जा रहा है। मैं पुराना व वरिष्ठ पत्रकार हूं कृप्या अपनी ओर से कमेटी गठित कर जांच करायें। कुछ तथाकथित पत्रकार खुद पैसे छापामारी वालों को देते हैं। साथ ही साथ जो ईमानदारी से कार्य करते हैं व पैसे नहीं देते उनका सेंपल भर कर उनसे मौटा पैसा लेते हैं। इनके चक्कर में ईमानदार क्यों पीसें ? पुराने पुलिस वालों को यहां से हटाएं शायद कुछ सुधार हो सके।

रिर्पोट : सिद्धार्थ भारद्वाज प्रभारी दिल्ली एनसीआर