बी डी इंटर कॉलेज में श्री देव सुमन की 80 वी पुण्यतिथि पर अर्पित की गई भावभीनी श्रद्धांजलि

0
60

भगवानपुर 25 जुलाई । बी डी इंटर कॉलेज भगवानपुर में आचार्य श्री देव सुमन की 80 वी पुण्यतिथि पर उनको भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई तथा श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य संजय गर्ग ने कहा कि आज का दिन हमें यह अवसर प्रदान करता है कि हम महान क्रांतिकारी आचार्य श्री देव सुमन के बलिदान के बारे में जान सकें जिनमें देशभक्ति तथा देश प्रेम की भावना कूट-कूट कर भरी थी। आचार्य श्री देव सुमन ने देश की आजादी के लिए महात्मा गांधी द्वारा चलाए जा रहे सत्याग्रह आंदोलन तथा भारत छोड़ो आंदोलन में बढ़-चढ़कर भाग लिया। भारत छोड़ो आंदोलन के दौरान जब वह देवप्रयाग में अंग्रेजों को भारत छोड़ने के लिए ललकार रहे थे तो उनको गिरफ्तार कर आगरा सेंट्रल जेल में भेज दिया गया लेकिन अंग्रेज उनके हौसले को डिगा नहीं सके,दो साल पश्चात जब वह जेल से रिहा हुए तो एक बार पुन चंबा में अंग्रेजी हुकूमत तथा राजशाही के खिलाफ भाषण दे रहे थे तो उनको गिरफ्तार कर टिहरी जेल में डाल दिया गया
टिहरी जेल में उनका कठोर यातनाएं दी गई। उनको गर्म सलाखों से पीटा गया तथा 32 किलो की हथकड़ी पहनाई गई लेकिन उन्होंने माफी नहीं मांगी तथा अंग्रेजी हुकूमत के आगे शीश नहीं झुकाया।
टिहरी जेल में ही अंग्रेजी हुकूमत तथा राजशाही व्यवस्था के खिलाफ उन्होंने 3 मई1944 को आमरण अनशन प्रारंभ किया तथा लगातार 82 दिन तक अनशन करने के पश्चात 25 जुलाई 1944 को अपने प्राणों का उत्सर्ग करके सदैव सदैव के लिए अमर हो गए । आज उनकी पुण्यतिथि पर विद्यालय में वृक्षारोपण किया गया।
इस अवसर पर पूर्व प्रधानाचार्य श्रीमती सुदेश अरोड़ा,संजय पाल,निखिल अग्रवाल, विजय त्यागी,रजत बहुखंडी,सुधीर सैनी, नेत्रपाल, जुल्फिकार,पारुल शर्मा,अनुदीप, कल्पना सैनी,रितु वर्मा,अर्चना पाल,श्रीमती संगीता गुप्ता,सैयद त्यागी,बृजमोहन, वसीम, अशोक,राजकुमार, तथा लोकेश आदि उपस्थित रहे।