नगर पालिका स्वच्छ भारत मिशन के तहत बीना अग्रवाल व प्रदीप संगल को ब्रांड एम्बेसडर नियुक्त किया, चैयरमेन ने सफाई कर्मचारियों की विभिन्न समस्याओं को सुन दिया तुरन्त समाधान का निर्देश

0
75

शामली। भारत सरकार द्वारा चलाये जा रहे स्वच्छ भारत अभियान को बढाने के लिए नगर पालिका द्वारा महिला समाजसेवी बीना अग्रवाल व प्रदीप संगल को नगर पालिका स्वच्छ भारत मिशन का ब्रांड एम्बेसडर नियुक्त किया है।
बुधवार को नगर पालिका सभागार में ब्रांड एम्बेसडर-स्वच्छ भारत मिशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें चेयरमैन अरविन्द संगल ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भारत को विकासशील देश बनाने के लिए संकल्प लिया है। जिसमें सबसे महत्वपूर्ण हमारे देश की स्वच्छता है, इसी को ध्यान में रखते हुए नगर पालिका परिषद् शामली द्वारा प्रमुख समाजसेविका बीना अग्रवाल व प्रदीप संगल को स्वच्छ सर्वेक्षण-2024 के लिए शामली शहर का स्वच्छ भारत मिशन ब्रांड एम्बेसडर नियुक्त किया गया। दोनो ब्रांड एम्बेसडर को चेयरमैन द्वारा नियुक्ति पत्र प्रदान कर, फूल माला व बुके भेंट कर स्वागत किया गया। ब्रांड एम्बेसडर शामली शहर में वेस्ट टू वंडर पार्क, कम्पोस्टिंग, यूजर चार्ज एवं रिस्पेक्ट ऑफ फ्रीडम फाइटर के बारे में जागरूकता के लिए प्रचार-प्रसार के माध्यम से स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 में नगर पालिका परिषद् शामली को नम्बर एक पालिका बनाने हेतु सहयोग करेगे। इनके द्वारा नगर को स्वच्छ बनाने हेतु जागरूकता में महती भूमिका निभानी है। अपने सभी नगर वासियों से नगर को साफ-सुथरा रखने में जन सहयोग करने की अपील की गयी। कार्यक्रम का संचालन सफाई एवं खाद्य निरीक्षण आदेश सैनी द्वारा किया गया। इस अवसर पर सभासद आशीष गुप्ता, अरविन्द खटीक, रामनिवास सैनी,  प्रमोद जांगिड, विनोद तोमर, रोबिन गर्ग, संजय उपाध्याय, अमित पंवार, लक्ष्मण सिंह, सतबीर शर्मा, योगेन्द्र सिंह, रचना, शालू, आरती, मनीष भटनागर, अमित कुमार, धर्मेन्द्र सिंह आदि मौजूद रहे।

सफाई कर्मचारियों की समस्याओं का त्वरित निदान हेतु निर्देश 

सफाई कर्मचारियों ने अपनी विभिन्न समस्याओं के समाधान के लिए नगर पालिका चेयरमैन से वार्ता कर समस्याओं का समाधान करने की मांग की। सफाई कर्मियों ने बताया कि कर्मचारियों को हो रही समस्या को लेकर अधिकारियों से वार्ता कई बार की गई, लेकिन समस्याओं का समाधान नही हो पाया। यूनियन के अध्यक्ष व सचिव ने कर्मचारियों की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए तत्काल ठेकेदार को निर्देश कर समस्याओं का समाधान करने की मांग की। ईपीएफ में गड़बड़ी एवं ईएसआई कार्ड में फैमिली जॉइंट करने के विषय में जानकारी दी गई है। वार्ता के दौरान मुख्य रूप सफाई एवं खाद्य निरीक्षक आदेश कुमार सैनी मौजूद रहे।इस अवसर पर उत्तर प्रदेशीय सफाई कर्मचारी संघ यूनियन शाखा शामली के अध्यक्ष देवेंद्र कुमार बिडला, व महासचिव अश्वनी तेश्वर, प्रदीप टांक मायूस, प्रवीण कुमार, विनोद कुमार, शशिकांत पालीवाल आदि मौजूद रहे।

रिर्पोट : सिद्धार्थ भारद्वाज प्रभारी जनपद शामली उ०प्र०।