देहरादून। गुरूवार दोपहर राजधानी दून के किद्दूवाला रायपुर क्षेत्र में एक कबाड़ी की दुकान पर बम फटने से 7 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। बम फटने के बाद पूरे क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहोल बन गया। इसी सूचना तत्काल पुलिस को दी गयी। मौके पर पहुंची भारी पुलिस बल व एम्बयुलेंस ने घायलों को उपचार के लिए चिकित्सायल पहुंचाया। जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। अभी घायलों की शिनाख्त नहीं हो पाई है। पुलिस घायलों की पहचान करने में जुट गयी है। पुलिस में मौके पर सुरक्षा के कड़े इतंजार किया हुए है। लोगों को घटना स्थल से दूर ही रखा गया है। कबाड़ी की दुकान में बम कहां से आया। इसकी छानबीन की जा रही है। इस मामले में पुलिस हर एंगल से पड़ताल कर रही है।