चोरी के उपकरण सहित चार दबोचे

0
82

हरिद्वार 16अप्रैल। वारदात की फिराक में घूम रहे चार लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जिनके कब्जे से चोरी में प्रयुक्त होने वाले उपकरण भी बरामद किये गये है।
जानकारी के अनुसार बीती शाम कोतवाली नगर पुलिस को सूचना मिली कि क्षेत्र में कुछ संदिग्ध देखे गये है तथा वह किसी वारदात की फिराक में है। सूचना पर कार्यवाही करते हुए पुलिस ने क्षेत्र में चौकिंग अभियान चला दिया। इस दौरान पुलिस को पालिका बाजार हर की पैड़ी के ऊपर रेलवे सुंरग के समीप चार संदिग्ध आते हुए दिखायी दिये। पुलिस ने जब उन्हे रूकने का इशारा किया तो वह सकपका कर भागने लगे। इस पर उन्हे घेरकर दबोचा गया। तलाशी के दौरान उनके पास से चोरी करने में प्रयुक्त होने वाले उपकरण बरामद किये गये। आरोपियों के पास से ब्लेड कटर की बरामदगी के आधार पुलिस ने सम्बन्धित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। गिरफ्तार लोगों के नाम नकुल पुत्र राजेंद्र निवासी भीमगोडा नई बस्ती कोतवाली नगर हरिद्वार, आदेश कुमार पुत्र मुरारी लाल निवासी निराला रायपुर थाना मुंडा पांडे, मुरादाबाद , सुनील कुमार पुत्र रामनारायण निवासी थाना मनकपुर गोंडा व प्रदीप पुत्र ओमप्रकाश निवासी श्मशान घाट रोड खड़खडी हरिद्वार बताये जा रहे है।