देहरादून 03 । भारी बारिश के चलते देर रात को कालसी चकराता मोटर मार्ग जजरेड के पास बंद हो गया था। यहां पहाड़ी से भूस्खलन होने भारी मात्रा में मलबा सड़क पर आ गया था। जिससे वाहनों का आवागमन ठप हो गया था। सड़क बंद होने की सूचना पर लोनिवि सहिया की ओर से जेसीबी मशीन भेजी गई। रविवार कों करीब 3 घंटे बाद वाहनों का आवागमन शुरू हो सका। वहीं, मलबा आने से सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गई। यात्रियों को घंटों इंतजार करना पड़ा। लोक निर्माण विभाग सहिया की सहायक अभियंता राधिका शर्मा ने बताया कि बारिश के कारण जजरेड पहाड़ी से भारी मात्रा में मलबा आने से सड़क बंद हो गई थी। जिसके बाद मौके पर एक जेसीबी मशीन लगाकर सड़क से मलबा हटा दिया गया है। अब सड़क को यातायात के लिए सुचारु कर दिया गया है। वहीं, उन्होंने चालकों से सावधानीपूर्वक वाहन चलाने की अपील की है।