कल होगा जिला बार एसोसिएशन कैराना का चुनाव, अध्यक्ष व महासचिव पद पर होगा सीधा मुकाबला, नामांकन वापसी उपरांत 18 प्रत्याशी ठोक रहे हैं ताल, “कोषाध्यक्ष-उपाध्यक्ष व सह सचिव पुस्तकालय निर्विरोध निर्वाचित घोषित

0
245

कैराना 20 दिसंबर।  जिला बार एसोसिएशन कैराना के वार्षिक चुनाव में अध्यक्ष व महासचिव पद के लिए सीधा मुकाबला होने जा रहा है। नामांकन-पत्र वापसी के बाद 18 प्रत्याशी चुनावी मैदान में रह गए है। आगामी 21 दिसंबर को कुल 340 मतदाता जिला बार एसोसिएशन कैराना के चुनाव में अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे।
 
बार एसोसिएशन कैराना की वर्ष-2024 की नई कार्यकारिणी के गठन हेतु विगत शनिवार से बार भवन में चुनाव आयुक्तगण एडवोकेट ईशपाल सिंह, प्रदीप कुमार जैन, चौधरी रियासत अली, करतार सिंह व शगुन मित्तल की देखरेख में नामांकन प्रक्रिया शुरू हुई थी। दो दिनों तक चली नामांकन प्रक्रिया के दौरान अध्यक्ष पद के लिए एडवोकेट ब्रह्मसिंह व रामकुमार वशिष्ठ, महासचिव पद पर नसीम अहमद व राजकुमार चौहान, वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर नकली सिंह व राधेश्याम गोयल, उपाध्यक्ष पद पर मेहरबान अहमद व नदीम अहमद, सह सचिव प्रशासनिक पर रिजवान अली, शफकत खान व विनय चौहान, कोषाध्यक्ष पद पर अनिल कुमार गर्ग व वीरेंद्र सिंह, सह सचिव पुस्तकालय पर सूरज सिंह, वरिष्ठ सदस्य पर खड़क सिंह चौहान, तारिक रजा व विनय शर्मा तथा कनिष्ठ सदस्य पर फरमान अली, रोहित कुमार, मोहम्मद अफजाल, मोहम्मद अजमल व विकास कुमार ने नामांकन-पत्र खरीदे थे। मंगलवार को प्रातः 11 बजे से दोपहर एक बजे तक नामांकन पत्रों की जांच की गई। दोपहर एक बजे से शाम चार बजे तक पर्चा वापसी का कार्य हुआ, जिसमें कोषाध्यक्ष पद से अनिल कुमार गर्ग, उपाध्यक्ष पद से मेहरबान अहमद, सह-सचिव प्रशासनिक से विनय चौहान तथा कनिष्ठ सदस्य पद से मोहम्मद अफजाल द्वारा अपने नामांकन-पत्र वापिस लिए जाने के बाद कुल 18 प्रत्याशी मैदान में रह गए है। इसमें अध्यक्ष पद पर ब्रह्मसिंह व रामकुमार वशिष्ठ तथा महासचिव पद पर नसीम अहमद व राजकुमार चौहान के बीच कड़ा मुकाबला होने की संभावना है। वहीं, विपक्षी प्रत्याशी न होने के चलते कोषाध्यक्ष पद पर वीरेंद्र सिंह, उपाध्यक्ष पद पर नदीम अहमद तथा सह-सचिव पुस्तकालय पद पर सूरज सिंह का निर्विरोध चुना जाना तय है। चुनाव आयुक्तगण ने बताया कि आगामी 21 दिसंबर को होने वाले जिला बार एसोसिएशन कैराना के चुनाव में कुल 340 अधिवक्ता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।
रिर्पोट :- सिद्धार्थ भारद्वाज प्रभारी जनपद शामली।