उत्तराखण्डअपराध

पेट्रोल पम्प कर्मचारियों से की मारपीट व लूट

हरिद्वार 27 फरवरी ।पेट्रोल भरवाने पहुंचे बाईक सवारों की कर्मचारियों से किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। बात गाली गलौज से मारपीट तक पहुंच गई। पंप कर्मियों ने बाईक सवारों पर मारपीट के साथ लूट का भी आरोप लगाया है।
मिली जानकारी के अनुसार गंगनहर कोतवाली क्षेत्र में कमलेपुर गांव के समीप एक पेट्रोल पंप है। सुबह करीब 9 बजे बाइक सवार युवक वहां तेल भरवाने आए। उस समय एक अन्य बाईक सवार भी वहां पेट्रोल डलवा रहे थे। आरोप है कि युवकों ने पहले अपनी बाईक में तेल डालने की बात कही। पेट्रोल पंप कर्मियों ने थोड़ा रुकने को कहा तो युवक गाली गलौज करने लगे। बताया जा रहा है कि उस समय तो युवक वहां से चले गए। थोड़ी देर बाद अन्य युवकों को लाठी डंडों के साथ लेकर आए और पंप कर्मियों से मारपीट शुरू कर दी। आरोप है कि पेट्रोल पंप कर्मचारियों से मारपीट करने वाले युवक हजारों रुपए की नकदी लूटकर फरार हो गए। वहीं घायल कर्मचारियों को सिविल अस्पताल भिजवाया है। वहीं पुलिस मारपीट और लूटपाट करने वाले आरोपियों की धर पकड़ के लिए प्रयास में जुटी है।

Related Articles

Back to top button