पीएमश्री केवि भारतीय सैन्य अकादमी के छात्रों ने प्रेमनगर में चलाया स्वच्छता अभियान

0
274

देहरादून 20 दिसंबर । वेस्ट वॉरियर एनजीओ द्वारा आयोजित ग्रीन गुरुकुल प्रतियोगिता में पीएमश्री केवि भारतीय सैन्य अकादमी के छात्र छात्राओं ने मेंटर पीयूष निगम के मार्गदर्शन में बढ़-चढ़ कर 10 प्रतियोताओं में भाग लिया।
प्राचार्य माम चन्द जी की प्रेरणा से सभी प्रतियोगिताएँ सम्भव हो सकीं। इस संदर्भ में विद्यालय के 50 छात्र-छात्राओं ने शिक्षिका अनुजा हांडा व अंजली सती के संरक्षण में एक स्वच्छता रैली का आयोजन किया।रैली में विद्यार्थियों ने प्रेमनगर मार्केट से सब्ज़ी मंडी तक स्वच्छता के नारे लगा कर लोगों को अपने आस पास स्वच्छता बनाए रखने के लिए जागरूक किया । छात्रों ने विद्यालय के आस पास के इलाकों को साफ़ किया और लोगों को स्वच्छता का महत्त्व समझाने के लिए प्रेमनगर चौराहे पर नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया तथा साथ ही लोगों को गीला एवं सूखा कचरा अलग-अलग फेंकने हेतु प्रेरित किया जिसे जनता ने ख़ूब सराहा और बच्चों का उत्साहवर्धन भी किया। इस स्वच्छता अभियान में विद्यालय के शिक्षकों ने भी विद्यार्थियों का साथ दिया तथा अभियान सफललतापूर्वक संपन्न हुआ।