एम के पी इंटर कॉलेज में बाल दिवस पर कार्यक्रम आयोजित

0
355

देहरादून 17 नवंबर। महादेवी कन्या पाठशाला इंटर कॉलेज देहरादून में आज बाल दिवस के उपलक्ष में विद्यालय प्रांगण में बाल दिवस कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें छात्राओं के साथ ही विद्यालय के अध्यापिकाओं कर्मचारीयों ने प्रतिभाग किया। प्रधानाचार्य डॉक्टर सीमा रस्तोगी ने बताया कि उक्त कार्यक्रम 14 नवंबर को आयोजित किया जाता है लेकिन दीपावली अवकाश के कारण यह कार्यक्रम आज आयोजित किया गया है। सरस्वती वंदना से कार्यक्रम प्रारंभ हुआ। विद्यालय की छात्रा कुमारी बुशरा ने बाल दिवस पर अपने विचार व्यक्त किए। सामाजिक कुरीतियों पर नाटक के माध्यम से जागरूक करने का प्रयास किया गया। कक्षा 8 से 12 तक की छात्राओं ने सामाजिक कुरीतियो दहेज प्रथा,भूण हत्या के साथ ही उपभोक्ता संरक्षण जैसे ज्वलंत विषयों पर लघु नाटिकाये प्रस्तुत की। छात्राओं ने बैनर पोस्टर चित्रकला, निबंध आदि के माध्यम से अपनी भावनाएं प्रकट की। बच्चों ने खाने-पीने के छोटे-छोटे स्टॉल लगाकर अपनी बहुमुखी प्रतिभा से सभी को प्रभावित किया। छात्राओं के उत्साह वर्धन के लिए विद्यालय की अध्यापिकाऔ,कर्मचारीयों ने दौड़, रिले रेस,हैंडबॉल प्रतियोगिता मे प्रतिभाग किया,जिस सभी छात्राओं ने ताली बजाकर अभिवादन किया।
प्रधानाचार्य ने सहयोग के लिए सभी का आभार व्यक्त किया और उन्होंने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रमों से बच्चों का सर्वांगीण विकास होता है और एक दूसरे को समझने का अवसर मिलता है, उन्होंने कहा निकट भविष्य में भी इस प्रकार के कार्यक्रम जारी रहेंगे इस अवसर पर डॉक्टर सीमा रस्तोगी सुषमा गोयल अनीता नेगी निमिषा शिप्रा जुगराण सुमन शर्मा नारायणी रीना अग्रवाल अर्चना पंत सोनम राणा सुनीता नौटियाल लीना पवार लता राणा के साथ ही सतीश खत्री अनिल रावत सुरेश पाल अतुल शर्मा रामराज आदि उपस्थित रहे।