खाई में गिरी मैक्स,नौ लोंगो की दर्दनाक मौत

0
341

नैनीताल 17 नवंबर । शुक्रवार सुबह एक मैक्स वाहन के खाई में गिर जाने से नौ लोगों की दर्दनाक मौत हो गयी। इव दुर्घटना में चार अन्य लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने राहत बचाव अभियान चलाकर घायलों को खाई से बाहर निकाला। घायलों की हालत चिंताजनक बनी हुई है। मृतकों के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
मिली जानकारी के अनुसार जनपद के ओखलकांडा ब्लॉक में सुबह एक मैक्स अनियंत्रित होकर 800 मीटर गहरी खाई में जा गिरी, जिसमें 10 से अधिक लोग सवार थे। स्थानीय लोगों के अनुसार सुबह मैक्स कार अधौडा से हल्द्वानी को आ रही थी और मैक्स जिसमें सात लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गये जिनको हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया है। घायलों को स्थानीय लोग रेस्क्यू कर सड़क तक पहुंचा रहे हैं । वहीं पुलिस प्रशासन भी मौके पर पहुंचा है और रेस्क्यू अभियान में जुटा हुआ है।
मृतकों में धनी देवी उम्र 38 वर्ष पत्नी रमेश पनेरु, तुलसी प्रसाद उम्र 35 वर्ष पुत्र रमेश चंद्र, रामा देवी उम्र 36 वर्ष पत्नी तुलसी प्रसाद, योगेश पनेरू उम्र 6 वर्ष पुत्र तुलसी प्रसाद, देवी दत्त उम्र 45 वर्ष पुत्र ईश्वरी दत्त, नरेश पनेरु उम्र 26 वर्ष पुत्र पूरन पनेरु, तरुण पनेरु उम्र 5 वर्ष पुत्र तुलसी पनेरु शामिल है। वहीं घायलों के नाम रमेश पनेरु उम्र 36 वर्ष पुत्र लाल मणि वाहन चालक, शिवराज सिंह उम्र 25 वर्ष पुत्र कुंवर सिंह, नवीन सिंह उम्र 20 वर्ष पुत्र कुंवर सिंह, हेमचंद्र पनेरू उम्र 46 वर्ष पुत्र किशन चंद्र बताये जा रहे है।