हल्द्वानी 16 नवंबर । पर्वतीय सांस्कृतिक उत्थान मंच में आज से पहली बार आयोजित होने वाली कुमाऊनी बोली में श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का कलश यात्रा के साथ शुभारंभ हुआ। प्रात सभी महिलाएं कुमाऊनी पिछोड़ा पहन पर्वतीय सांस्कृतिक उत्थान मंच में एकत्रित हुई। वहा पर पूजा अर्चना के बाद छोलिया टीम द्वारा छोलिया नृत्य के साथ पूरा माहौल सांस्कृतिक कर दिया गया और महिलाएं कलश लेकर गोलज्यू मंदिर में मत्था टेक कर शोभा यात्रा को निकली। जगह जगह कलश यात्रा का फूल चढ़ाकर स्वागत किया गया। आयोजक तारा जन सेवा समिति के जितेंद्र मेहता ने बताया कि आज से प्रतिदिन दोपहर 2 बजे से 5 बजे तक व्यास पंडित मनोज कृष्ण शास्त्री द्वारा कुमाऊनी बोली में श्रीमद् भागवत का कथा वाचन किया जायेगा। उन्होंने सभी क्षेत्रवासियों से कथा का श्रवण करने की अपील की हैं। 19 व 20 नवम्बर को भजन संध्या का भी आयोजन किया जायेगा। 23 नवम्बर को हवन पूर्णाहुति व भंडारे का आयोजन होगा। कलश यात्रा में भाजपा प्रदेश कार्यालय सचिव कोस्तुबानंद, पंडित मदन मोहन जोशी, विजय मनराल,संदीप भोज,पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप बिष्ट, समाजसेवी योगेश जोशी,युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष कार्तिक हरबोला, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष अलका जीना, प्रदीप जनौटी, प्रताप रेकवाल, शांति भट्ट,राशि जैन, चित्रा सुयाल, शोभा बिष्ट, मधुकर श्रोत्रीय, दिनेश खुलबे आदि मौजूद रहे।