सोमवार सुबह फिर बस हादसा, बाल-बाल बचे 20 यात्री

0
268

नैनीताल बस हादसे में अब तक सात की मौत

अल्मोड़ा। उत्तराखण्ड परिवहन निगम की रोडवेज की दिल्ली से गंगोलीहाट आ रही बस चितई के पास सड़क मार्ग से बाहर उतर कर पहाड़ी से टकरा गई। बस में 20 यात्री सवार थे। जिसकी सूचना पर राहत बचाव दल मौके पर पहंुचा। मिली जानकारी के अनुसार सभी यात्री सही सलामत बताए जा रहे हैं। दुर्घटना सुबह 5 बजे की है। यात्रियों को दूसरी बस से गंगोलीहाट रवाना किया गया। उधर नैनीताल में रविवार रात हुुए बस हादसे में अब तक 7 लोगों की मौत, 24 से ज्यादा घायल है। . बताया जा रहा है कि बस में 32 लोग सवार थे। जो हरियाणा के रहने वाले बताए जा रहे हैं. जिसमें शिक्षक, अभिभावक और छात्र शामिल हैं। जानकारी के अनुसार, नैनीताल से हरियाणा वापस लौटते समय कालाढूंगी नैनीताल मार्ग पर हादसा हुआ। घायलों को रेस्क्यू कर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कालाढूंगी लाया गया। कई लोग गंभीर रूप से घायल हैं। गंभीर रूप से घायल लोगों को एसटीएच हल्द्वानी रेफर किया गया है। एसएसपी पीएन मीना ने बताया था कि हादसे में 18 लोगों को बचाया जा चुका है, तीन लोगों की मौत हो गई है। आगे राहत बचाव अभियान जारी है।