रक्तदान शिविर आयोजित 91 यूनिट किया रक्तदान रक्तदाताओं को प्रशस्ति पत्र व हेल्मेट देकर सम्मानित किया

0
411

चौसाना। क्षेत्र के गांव गढ़ी हसनपुर में चौदस मेला वाला देवी मंदिर में अम्बा चैरिटेबल ब्लड सेन्टर व मां दुर्गा मंदिर समिति के तत्वावधान में रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। शिविर में 91 युवाओं व युवतियों ने रक्तदान कर 91 यूनिट ब्लड डोनेट किया। सभी रक्तदाताओं को प्रशस्ति पत्र एवं हेल्मेट देकर सम्मानित किया गया। आस्था वेलफेयर सोसायटी व अम्बा चैरिटेबल ब्लड सेन्टर के प्रबंधक योगेन्द्र चौहान ने मां दुर्गा मंदिर समिति के अध्यक्ष सचिन चौधरी का माला पहनाकर व शील्ड देकर सम्मानित किया गया। रक्तदाताओं में मुख्य रूप से सचिन चौधरी, नाथी राम मित्तल, विपिन मित्तल, संजीव, सोमपाल, विशेष, बिजेंद्र कश्यप, रिषभ सिंघल, अक्षय मित्तल, अंश बडसर व अरविंद शर्मा आदि 91 युवाओं व युवतियों ने रक्तदान किया।

रिर्पोट : सिद्धार्थ भारद्वाज प्रभारी जनपद शामली।