अवैध कसीनों मामले में नीरज मिर्गी केन्द्र पहंुची पुलिस,संचालक फरार

0
191

ऋषिकेश। यमकेश्वर ब्लाक के अंतर्गत गंगा भोगपुर में स्थित नीरज फारेस्ट रिसोर्ट में पौड़ी गढ़वाल पुलिस की ओर से कसीनो का भंडाफोड़ किया गया था। मौके से 32 जुआरियों को गिरफ्तार किया गया था। इस मामले में चार अन्य आरोपित वांछित हैं, जिनमें नीरज मिर्गी केंद्र के मिर्गी विशेषज्ञ डॉक्टर आरके गुप्ता शामिल है।
मंगलवार को लक्ष्मणझूला थाना पुलिस हरिद्वार मार्ग स्थित मिर्गी क्लीनिक पहुंचे। पुलिस टीम को यहां वांछित आरोपित एक गुप्ता नहीं मिल पाया। अभी पुलिस मिर्गी केंद्र में संबंधित अधिकारियों से पूछताछ कर रही है।
नीरज फारेस्ट रिसोर्ट में बीते गुरुवार की मध्य रात्रि छापा मारकर पुलिस ने यहां अवैध रूप से संचालित कसीनो का भंडाफोड़ किया था। मौके से 32 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। जिनमें 28 जुआरी और चार खेल में सहयोगी शामिल थे।
अवैध रूप से कसीनो का संचालन करने के आरोप में रिसोर्ट के मालिक आरके गुप्ता सहित, रिसोर्ट मैनेजर साहिल ग्रोवर, फ्रंट आफिस मैनेजर तनुज गुप्ता और जुआ खिलाने वाले गिरोह का सरगना विशाल सिंह निवासी भगवती गार्डन, नई दिल्ली को आरोपित बनाते हुए वांछित किया गया था। रिसोर्ट के वेलनेस सेंटर में कसीनो का संचालन किया जा रहा था, जिसे सीज कर दिया गया था।