नूंह हिंसा के विरोध में हिंदूवादी संगठनों का प्रदर्शन

0
201

हल्द्वानी। हिंदूवादी संगठनों के आह्वड्ढान पर हरियाणा के नूंह जिले में हुई हिंसा के विरोध में प्रदर्शन कर रैली निकाली गई। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने अराजक तत्वों के खिलाफ कार्रवाई करने के साथ ही हिंदुओं की सुरक्षा के लिए ठोस कदम उठाने की मांग पुरजोर तरीके से उठाई। बाद में राष्टड्ढ्रपति को संबोधित ज्ञापन प्रशासन को सौंपा गया।
बजरंग दल व विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने हरियाणा के नूंह में हिंदुओं के आस्था के केंद्र पांडवकालीन प्राचीन शिव मंदिर की धार्मिक यात्रा पर पथराव व हिंसा के विरोध में प्रदर्शन कर रैली निकाली। रैली में शामिल अंतर्राष्टड्ढ्रीय हिंदू परिषद राष्टड्ढ्रीय बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने राष्टड्ढ्रपति को ज्ञापन भी भेजा। एसडीएम को सौंपे गये ज्ञापन में देश में हिंदुओं के साथ हो रही घटनाओं पर रोष जताया गया है। देश के विभिन्न प्रांतों में हत्या, कांवडियों पर हमले किये जा रहे हैं। उन्होंने हरियाणा की घटना की निंदा करते हुए अराजक तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग उठाई। ज्ञापन में देशव में समान कानून संहिता, जनसंख्या कानून लागू करने, महिला सुरक्षा को लव जिहाद तैयार कर लागू करने, मणिपुर के दंगों के प्रभावित हिंदुओं को तत्काल मकान दिये जाएं, मृतक के परिवार को मुआवजा देने, देश में रह रहे बांग्लादेशी रोहिंग्या घुसपैठियों को देश से बाहर करने जैसी मांगें उठाई गई हैं। रैली में विहिप के प्रांत सह मंत्री धीरेंद्र शर्मा, बजरंग दल जिला संयोजक जोगेंद्र राणा, सुरेंद्र भुटियानी, महंत विकास पवार, नंदकिशोर, गिरीश चंद्र पांडे, कमल पंत, सोनू बेलवाल, अंतर्राष्टड्ढ्रीय हिंदू परिषद के प्रांत उपाध्यक्ष कृष्णा कांडपाल, सुभाष जोशी, हरीश भट्ट, मोहन सिंह, देवेंद्र मेहरा, दीपक धौनी, दीपक दरम्वाल, मनोज कुमार, राकेश जायसवाल, भगत सिंह मेहरा, राजेंद्र टम्टा समेत बड़ी संख्या में हिंदूवादी संगठनों से जुड़े लोग शामिल थे।