सूबे में 5 अगस्त तक गर्जन के साथ बारिश की संभावना

0
324

देहरादून। उत्तराखंड में 5 अगस्त तक गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने और बारिश होने की संभावना है।
उत्तराखंड में 5 अगस्त तक के लिए बारिश का पूर्वानुमान मौसम विज्ञान केंद्र ने दिया है। साथ ही संवेदनशील इलाकों में कहीं भूस्खलन और चट्टान गिरने के कारण मार्गों के बंद होने की आशंका है। राजमार्गों में अवरोध उत्पन्न हो सकता है और निचले इलाकों में जलभराव की चीजें हो सकती है।
उत्तराखंड के देहरादून जनपद में जुलाई महीने में बारिश का रेकॉर्ड टूट गया है। जुलाई माह में जून में सामान्य से 58 फीसदी ज्यादा बारिश दर्ज की गई। बागेश्वर में सबसे ज्यादा और अल्मोड़ा जिले में सबसे कम बारिश हुई है।
मौसम विभाग के मुताबिक अगले 48 घंटे के दौरान देहरादून, हरिद्वार, पौड़ी, उधम सिंह नगर, नैनीताल और चंपावत सहित कई जिले में बिजली गिरने के साथ-साथ भारी बारिश का अनुमान है।