नेट परीक्षा में ऑल इंडिया में 24 रैंक हासिल कर जेनिश मलिक ने किया नाम रोशन , पूर्व में राज्यपाल एवं डिप्टी सीएम भी कर चुके हैं सम्मानित

0
336

 

शामली। सीएसआईआर नेट क्वालीफाई करने वाली जेनिश मलिक को मंगलवार को पूर्व चेयरमैन एवं क्षेत्र के लोगों ने बधाई दी है। जेनिश मलिक को प्रदेश की राज्यपाल एवं डिप्टी सीएम भी सम्मानित कर चुके हैं। क्षेत्र के गांव यारपुर में किसान परिवार में जन्मी जेनिश मलिक ने सीएसआइआर नेट की परीक्षा में ऑल इंडिया में 24 वी रैंक हासिल की है। जेनिश मलिक ने बताया कि अब उसका असिस्टेंट प्रोफेसर बनने का सपना सच हो जाएगा। जेनिश मलिक के पिता विपिन चौधरी एवं मां मुनेश मलिक को भी बेटी की सफलता पर बधाई मिल रही है। मंगलवार को पूर्व चेयरमैन संजय शर्मा एवं विहिप से जुड़े भारत भूषण शर्मा सहित कई लोगों ने जेनिश मलिक की सफलता पर बधाई देते हुए परिवार के लोगों को भी मिठाई खिलाई। जेनिश की इस सफलता से गांव में भी खुशी का माहौल है। जेनिश मलिक ने बताया कि उन्होंने अपनी कक्षा 5 तक की पढ़ाई गांव में ही पूरी की है। अब सीएसआईआर नेट की परीक्षा में ऑल इंडिया में 24वी रैंक हासिल की है। जेनिश मलिक द्वारा यूनिवर्सिटी में गोल्ड मेडल हासिल करने पर उत्तर प्रदेश राज्यपाल आनंदीबेन पटेल एवं डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा भी सम्मानित कर चुके हैं। जेनिश का बड़ा भाई भी हिमांशु मलिक भी एमबीबीएस करके जॉब कर रहा है। बेटी की सफलता से जहां परिवार में खुशी का माहौल है तो वही क्षेत्र व जनपद का नाम रोशन करने पर गांव के लोग भी खुशी से गदगद हैं।

रिर्पोट: सिद्धार्थ भारद्वाज जिला प्रभारी शामली उ०प्र०।