Uncategorized

झगड़े के मामले में थाने पहुंचे दबंगों ने थानाअध्यक्ष के साथ कर दी हाथापाई

देहरादून।लड़ाई-झगड़े के एक मामले में थाने पहुंचे कुछ दबंगों ने क्लेमेनटाउन थाने के एसओ के साथ हाथापाई कर दी। इस दौरान थानाध्यक्ष शिशुपाल राणा के सिर पर चोट आई है, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार क्लेमेनटाउन स्थित एक विश्वविद्यालय में पढ़ने वाले कुछ छात्र सुभाष रोड पर जिम ट्रेनर के घर पर किराए पर रहते हैं। वहां पर छात्रों ने कुछ तोड़फोड़ कर दी थी। इसी बात को लेकर जिम ट्रेनर ने छात्रों को धमकाया। डर के मारे छात्र थाने पहुंच गए और उन्होंने पुलिस से कहा कि जो भी तोड़फोड़ हुई है वह ठीक करवा देंगे। इतने में जिम ट्रेनर और उसके दो साथी भी पहुंच गए और वहां पर दोनों पक्षों में समझौता हो गया।
छात्र जैसे ही थाने से बाहर आए तो जिम ट्रेनर ने उन्हें घेर दिया और उनके साथ मारपीट करनी शुरू कर दी। बीच बचाव में जब पुलिसकर्मी और थानाध्यक्ष गए तो आरोपियों ने उनके साथ भी हाथापाई कर दी और इस दौरान थानाध्यक्ष के सिर पर चोट आई। पुलिस ने आरोपियों को हिरासत में ले लिया है। उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज गया।

Related Articles

Back to top button