हेरिटेज प्रापर्टी का संरक्षण किया जाएगा: महाराज

0
86

नगर पालिका के दो सौ वर्ष पर भव्य कार्यक्रम व सम्मान समारोह आयोजित

मसूरी। नगर पालिका परिषद की ओर से मसूरी की स्थापना के द्वि शताब्दी समारोह मनाया गया। इस मौके पर मसूरी के साहित्यकारों, पत्रकारों, आजादी से पहले के स्कूलों, आजादी से पहले मसूरी आए परिवारों सहित कैप्टन यंग व स्वीटनहम की चौथी पीढ़ी के परिजनों को स्मृति चिन्ह व शॉल भेंट कर सम्मानित किया गया।

नगर पालिका टाउन हाल में आयोजित द्वि शताब्दी समारोंह का शुभारंभ मुख्य अतिथि पूर्व डीजीएमओ व इंडियन स्पेस एसोसिएशन के महानिदेशक अनिल भट्ट, प्रदेश के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज, पालिकाध्यक्ष अनुज गुप्ता व कैप्टन यंग की पोती रिचिन, कार्यक्रम संयोजक जसबीर कौर ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस मौके पर बहुत की सुंदर सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति एमपीजी कालेज के छात्र-छात्राओं ने दी। कार्यक्रम में कैप्टन यंग की पौत्री रिचिन व स्वीटनहम की पोती ने उनके जीवन काल का परिचय दिया व प्रोजेक्टर के माध्यम से भारत में उन्होंने आकर कहां कहा रहे व क्या उपलब्धियां हासिल की उसके बारे में विस्तार से बताया। इस मौके पर मुख्य अतिथि सतपाल महाराज ने कहा कि मसूरी उत्तराखंड का सबसे खूबसूरत पर्यटक स्थल है जहां पर बड़ी संख्या में पर्यटक आते हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार मसूरी के विकास पर लगातार कार्य कर रही है। उन्होने कहा कि यहां पर कई हेरिटेज प्रापर्टी है उनका संरक्षण किया जाएगा क्यों कि यहीं इतिहास है। वहीं डीजीएमओ अनिल भट्ट ने कहा कि मसूरी का इतिहास बहुत ही आकर्षक है व मुझे खुशी है कि मेरा जन्म व शिक्षा यहीं पर हुई। उन्होंने मसूरी के दो सौ साल पूरे होने पर बधाई दी। मेयर सुनील उनियाल गामा ने नगर पालिकाध्यक्ष अनुज गुप्ता सहित मसूरी वासियों को बधाई दी व दो सौ साल होने पर कैप्टन यंग के परिवार को भी बुलाया जो सराहनीय है। इस मौके पर नगर पालिकाध्यक्ष अनुज गुप्ता ने कहा कि मसूरी पर्यटन के साथ ही ऐतिहासिक शहर है यहां का गरिमापूर्ण इतिहास है इसके लिए सभी मसूरी वासी बधाई के पात्र है। उन्होंने कहा कि मसूरी के इतिहास पर एक डाक्यूमेट्री बनाई गयी है जिसमें मसूरी की गरिमा को दर्शाया गया है। उन्होंने कहाकि यह सौभाग्य है कि उनके कार्यकाल में मसूरी ने दौ सौ साल पूरे किए जिस पर मसूरी के इतिहासकारों, साहित्यकारों व मसूरी के पुराने परिवारों को सम्मानित किया है। कार्यक्रम में पूर्व डीजीपी अनिल रतूड़ी, ब्रदर केरल, शूरवीर भंडारी, पालिका सभासद मनीषा खरोला, सरिता कोहली, सेंटजार्ज के प्रधानाचार्य रमेश अमलानाथन, पूर्व आई जी मनोरंजन त्रिपाठी, अनमोल जैन, संदीप साहनी, जयप्रकाश उत्तराखंडी, सतीश एकांत, डीएफओ आशुतोष सिंह, मदनमोहन शर्मा, सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।