महापौर की अगुवाई में चलाया गया स्वच्छता अभियान
ऋषिकेश। राष्ट्रीय डेंगू दिवस पर महापौर अनिता ममगाई की अगुवाई में ग्रामीण क्षेत्र अमित ग्राम व गुमानीवाला में महा स्वच्छता अभियान चलाया गया। मंगलवार को नगर निगम के अधिकारियों एवं सफाई अमले को साथ लेकर महापौर वार्ड संख्या पैंतीस व छतीस के गल्ली मोहल्लों में उतरी और करीब तीन घंटे तक जोरदार तरीके से स्वच्छता अभियान चलाया। इस मौके पर क्षेत्रवासियों को स्वच्छता शपथ दिलाते हुए महापौर ने कहा कि घरों एवं उसके आसपास के क्षेत्रों में स्वच्छता रखके ही डेंगू के खतरे को टाला जा सकता है। इस दौरान उन्होंने कहा कि स्वच्छता में कहीं से भी कोई चूक ना होने पाये इसके लिए आप लगातार फील्ड में उतरकर मानिटरिंग करें। महापौर ने बताया कि राष्ट्रीय डेंगू दिवस पर स्वच्छता अभियान चलाया गया है, जिसका उद्देश्य लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करना था। सफाई से बीमारियों की रोकथाम की जा सकती है। उन्होंने तमाम शहरवासियों से स्वच्छता अभियान में सहयोग करने की अपील के साथ पालीथीन का प्रयोग ना करने की बात कही। इस दौरानअधिशासी अभियंता दिनेश प्रसाद उनियाल, पार्षद विपिन पंत, विजय बडोनी, अनूप बडोनी, तारादत्त सेमवाल, विकाश सेमवाल, नरेंद्र शर्मा, राजेश कोठियाल, कुलदीप टंडन, हिमांशु दीक्षित, चेतराम सती, आनद चौहान, अजय जोशी, सफाई निरीक्षक अभिषेक मल्होत्रा, सुभाष सेमवाल, विनोद पुरोहित, संदीप रतूड़ी आदि मौजूद रहे।