पृथ्वीनाथ महादेव जी मंदिर सेवा दल की बैठक संपन्न
देहरादून। पृथ्वीनाथ महादेव जी मंदिर सेवा दल की बैठक आज अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष श्री श्री 108 रविंद्र पुरी जी महाराज के पावन सानिध्य में मंदिर में संपन्न हुई जिसमें आगामी नवरात्रों के पावन पर्व और श्री बालाजी महाराज की भव्य शोभायात्रा आदि पर निम्न सहमति बनी। दिग0 दिनेश पुरी जी ने अवगत करवाया कि आगामी नवरात्र के पावन पर्व पर 22 मार्च 2023 प्रथम नवरात्रे को मंदिर में शुभ मुहूर्त में घट स्थापना होगी और इसी के साथ हरियाली के प्रतीक पवित्र जौ बोए जाएंगे तथा मां भगवती की अखंड ज्योत भी प्रज्वलित होगी और श्री दुर्गा सप्तशती के पाठ प्रारंभ होंगे जो आगामी नवरात्रों की नवमी तिथि को हवन व कजिंका पूजन के साथ विश्राम लेंगे। सेवा दल द्वारा अवगत करवाया गया कि आगामी 6 अप्रैल 2023 को श्री हनुमान जन्मोत्सव के पावन पर्व पर होने वाली भव्य शोभायात्रा से पूर्व गत वर्षो की भांति इस वर्ष भी सेवा दल व श्रद्धालुओं का जत्था दो डीलक्स बसों व अपने अपने वाहनों के द्वारा 23 मार्च 2023 को शिवाजी धरमशाला देहरादून से मेहंदीपुर राजस्थान श्री बालाजी धाम के लिए प्रस्थान करेगा वहां से पवित्र जो पूजा श्रद्धा के साथ यहां देहरादून में आगामी 25 मार्च 2023 की प्रातः में आदर्श मंदिर पटेल नगर में प्रथम विश्राम लेगी जहां पवित्र ज्योत का स्वागत और पूजा अर्चना करने के पश्चात बैंड बाजे ढोल नगाड़े की धुन पर श्री पृथ्वीनाथ महादेव जी मंदिर में यह जोत विराजमान होगी और आगामी 6 अप्रैल को निकलने वाली भव्य शोभायात्रा में श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ नगर परिक्रमा करेगी। सेवा दल ने घोषणा की है कि यदि कोई ऐसे श्रद्धालु हैं जो मेहंदीपुर धाम जाना चाहते हैं लेकिन वहां के लिए उनके पास धनराशि नहीं है तो वह सेवादल से पूर्व में ही संपर्क करें उनके लिए निशुल्क व्यवस्था की गई है उनके आने जाने वा खाने का समस्त खर्च सेवा दल द्वारा वहन किया जाएगा। मात्र श्री पृथ्वीनाथ महादेव जी मंदिर में ही मां भगवती की पवित्र ज्योति और श्री बालाजी धाम की पवित्र ज्योति दोनों के दर्शन एक साथ हो सकेंगे। इस अवसर पर बैठक में दिगंबर भागवत पुरी जी दिगंबर दिनेश पुरी जी नवीन गुप्ता राजेंद्र आनंद विक्की गोयल अनुराग अग्रवाल, एडवोकेट राजकुमार गुप्ता, पंकज शर्मा दिलीप सैनी नरेंद्र ठाकुर अनिल गोयल उपेंद्र भोला पुनीत मेहरा सुनील गोयल दीपक मित्तल कांता अग्रवाल मेगा मित्तल रीना मित्तल प्रीति गुप्ता संगीता गुप्ता निशा शर्मा आदि सेवादार व श्रद्धालु उपस्थित रहे