युवाओं को रोजगार देने का कार्य कर रहे हैं श्याम एवं ललित की जोड़ी

0
256

वजीरगंज। भारतीय जनता पार्टी अनुषांगिक संगठन के राष्ट्रीय महासचिव सर्वेश पाठक वजीरगंज का दौरे पर थे वहीं मुंबई से लौटे उद्यमी ललित मौर्या ने अपने कारखाने का निरीक्षण कराया निरीक्षण के दौरान क्षेत्र के मंडल अध्यक्ष सत्यदेव मिश्रा उपस्थित रहे। सत्यदेव मिश्रा ने बताया कि जिस प्रकार ललित मौर्या ने मुंबई में रहकर जो भी कुछ सीखा है वह क्षेत्र में आकर 25 से 30 लोगों को रोजगार देने का काम शुरू किया है यह बहुत ही सराहनीय कार्य है, क्षेत्र की जनता के लिए एक बहुत ही सराहनीय मैसेज है इसी क्रम में मुख्य अतिथि पाठक ने बताया कि मुझे जानकर हर्ष है कि ललित मौर्या ने एक छोटी सी इकाई लगाकर 25 लोगों को रोजगार देने का काम किया है केवल 25 लोग ही नहीं इसमें रोजगार पाए हैं इसमें ट्रांसपोर्ट से लेकर चाय वाले से लेकर अनेकों प्रकार कामगारों को रोजगार उपलब्ध कराया है मुझे खुशी है कि श्याम दुबे जैसे उद्यमी हमारे क्षेत्र में आए और नई ऊर्जा का संचार किया वस्त्र का कार्य का कारखाना चलाते हुए रवि दुबे और ललित मौर्या ने वास्तव में युवाओं के लिए एक नई सोच पैदा किया है। कार्यक्रम में मुख्य रूप से रामअवतार गोस्वामी, राम सजन गोस्वामी , अर्णव कश्यप ,रविनेश, राहुल शुक्ल,दिलीप, सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

रिर्पोट :- सिद्धार्थ भारद्वाज उत्तर प्रदेश प्रभारी।