धीरेंद्र प्रताप अस्वस्थ गैरसैंण नहीं जाएंगे

0
259

देहरादून। उत्तराखंड कांग्रेस के उपाध्यक्ष और वरिष्ठ प्रवक्ता धीरेंद्र प्रताप कल गैरसैण में होने वाले कांग्रेस के सरकार विरोधी प्रदर्शन में शामिल नहीं हो पाएंगे। मधुमेह को झेल रहे धीरेंद्र प्रताप ने कहा कि वह 2 दिन पूर्व दिल्ली में कांग्रेस के केंद्रीय प्रभारी देवेंद्र यादव के यहां गरीब कन्याओं के सामूहिक विवाह में शामिल होने गए थे और इसके बाद वह अस्वस्थ हो गए। जिसकी वजह से उन्हें कांग्रेस अध्यक्ष करण माहरा ने फिलहाल गैरसैण ना जाकर अपने स्वास्थ्य को ठीक करने की सलाह दी है। इस बीच धीरेंद्र प्रताप ने यहां जारी एक बयान में कहा कि जिस तरह से भाजपा बेरोजगारों को नौकरी देने की बजाय लाठियां फटकारनै पर लगी है ।यह लोकतंत्र के लिए शुभ संकेत नहीं है। उन्होंने राज्य आंदोलनकारियों के सपनों की राजधानी गैरसैण की भाजपा द्वारा उपेक्षा की भी आलोचना की और कहा कि इससे राज्य आंदोलन के शहीदों के सपनों को ठेस पहुंची है।