अवैध खनन करने वाला एक आरोपी दबोचा

0
251

पुलिसकर्मी पर ट्रैक्टर ट्रॉली चढ़ाने के मामले में हरकत में आई पुलिस

देहरादून। अवैध खनन से रोकने पर ट्रैक्टर ट्रॉली चढ़ाकर पुलिसकर्मी को कुचलने का प्रयास करने के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। अन्य आरोपी फरार है जिनकी तलाश की जा रही है।

डीआईजी दलीप सिंह कुंवर ने बताया कि अवैध खनन व खनन माफियाओं के विरुद्ध वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर थाना कैंट पुलिस की ओर से अभियान चलाया जा रहा है।  नून नदी गढ़ी कैंट में वसीम उर्फ गादड, समीम, अर्सलान तथा सोहेल शमशाद निवासी आमवाला मस्जिद के पास थाना प्रेमनगर अवैध रुप से खनन कर चोरी कर रहे थे। सूचना पर थाना कैंट पर नियुक्त चालक मनोज कुमार जो प्रतिदिन की तरह मॉर्निंग वॉक पर ग्रीन लॉन एकेडमी जैंतनवाला के पास घूम रहा था, को मार्निंग वॉक के दौरान वसीम उर्फ गादड आदि ट्रैक्टर संख्या यूके07सीबी-9583 मय ट्रॉली में नून नदी से अवैध खनन चोरी कर लाते हुए देखा जिसे रोका गया, जिसे चालक समीम चला रहा था। कास्टेबल दीपक की ओर से रात्रि चीता कर्मियों जोगेन्द्र एवं अवनीश को भी मौके पर पहुंचने के लिए कहा गया। जब दीपक, जोगेन्द्र व अवनीश जैंतनवाला ग्रीन लॉन एकेडमी के पास पहुंचे तो देखा कि मनोज सड़क पर घायल व बेहोशी की अवस्था में पडा है, जिसके सर मुंह से काफी ब्लड बह रहा था को तुरंत प्राईवेट वाहन से सिनर्जी अस्पताल भर्ती कराया गया। जानकारी पर पाया कि आरोपियों ने एक राय होकर उसके ऊपर खनन से भरा ट्रैक्टर को चढ़ाकर घायल कर ट्रैक्टर सहित मौके से फरार हो गए। इस संबंध में थाना कैंट पर आरोपियों के विरूद्ध मुकदमा दर्ज किया गया। आरोपियों की तलाश के लिए टीम गठित की गई। सोमवार को पुलिस टीम ने आरोपी समीम निवासी आमवाला मस्जिद के पास थाना प्रेमनगर को ग्राम आमवाला के पास थाना प्रेमनगर से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार आरोपी समीम की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त ट्रैक्टर संख्या यूके07सीबी-9583 को गुजराडा करनपुर मैदान के पास झाड़ियों से अवैध खनन पत्थर से भरा सहित बरामद किया गया। अन्य आरोपियों की तलाश जारी है। यहां ये भी उल्लेखनीय है कि थाना कैंट क्षेत्रांतर्गत पुलिस कांस्टेबल पर किए गए जानलेवा हमले की घटना के संबंध में मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने प्रकरण में वांछित चारों आरोपियों को तत्काल गिरफ्तार करने और उन पर ईनाम घोषित करने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को निर्देशित किया गया है। घटना की निष्पक्ष जांच के लिए संबंधित थाना प्रभारी को हटाते हुए जांच एसपी क्राइम से कराने के निर्देश भी दिए गए हैं।